जहीर खान पर भारी पड़ा शास्त्री का ‘दोस्ताना’, हुए क्लीन बोल्ड!

टीम इंडिया का बोलिंग कोचमुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के हेडकोच रवि शास्त्री ने टीम के नए बॉलिंग कोच जहीर खान के रोल पर आपत्ति जताई है। ख़बरों के मुताबिक जहीर खान ने बॉलिंग कोच के लिए 4 करोड़ की मांग की है, जो शास्त्री को काफी ज्यादा लग रही है । शास्त्री चाहते हैं कि टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरूण ही टीम के बॉलिंग कोच रहे। इसको लेकर शास्त्री जल्द ही ऐलान भी कर सकते हैं।

टीम इंडिया का बोलिंग कोच

यह भी पढ़े :-जीत गए कप्तान कोहली, रवि शास्त्री बने टीम इंडिया के हेड कोच

बता दें कि अगर शास्त्री भरत को टीम का बॉलिंग कोच बनाने के लिए बीसीसीआई को मना लेते है, तो फिर जहीर खान का कद एक बार फिर घट जाएगा और वे सिर्फ विदेशी दौरों पर टीम के साथ बतौर कंसलटेंट की हैसियत से जुड़ेंगे।

ख़बरों के मुताबिक नए बॉलिंग कोच जाहिर खान टीम इंडिया को पूरे 250 दिन का समय नहीं दे पायेंगे, जोकि एक फुल टाइम कोच के लिए जरूरी होता है।

यह भी पढ़े :-महिला क्रिकेट की ‘भगवान’ बनीं मिताली राज, बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड

जहीर टीम के लिए 100 दिन भी उपलब्ध नहीं रहेंगे।

गौरतलब है कि भरत अरुण को 2014 में जो डॉवेस की जगह बॉलिंग कोच बनाया गया था और वह 2016 में शास्त्री को बाहर किए जाने तक टीम के साथ थे। इसके अलावा अरुण और शास्त्री दोनों ही 80 के दशक के शुरुआती वर्षों में अंडर-19 के दिनों से दोस्त हैं।

LIVE TV