हरियाणा सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया ये बड़ा तोहफा…

हरियाणा सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं उनकी सहायिकों को बड़ी राहत दी है। सरकार अब इन्हें सरकारी बैठकों में शामिल होने के लिए एक बार से ज्यादा हर महीने यात्रा एवं दैनिक भत्ता देगी।
हरियाणा सरकार का आंगनबाड़ी वर्करों को ये बड़ा तोहफा...
अभी तक इन्हें सिर्फ एक बार का टीए और डीए प्रदान किया जाता है। हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देश पर लिए गये इस निर्णय से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रति वर्ष 14 करोड़ का लाभ होगा।
वित्तमंत्री के अनुसार, हरियाणा के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व उनकी सहायिकों को प्रदेश सरकार की ओर से कई योजनाओं जैसे आपकी बेटी हमारी बेटी, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, सबला योजना, बाल संरक्षण सर्वे, बाल विवाह निषेध कार्यक्रम में से संबंधित कार्य भी आवंटित किये हैं।
इन कार्यक्रमों की चलते इन्हें सर्कल, खंड और जिला स्तर पर होने वाली बैठकों में शामिल होना पड़ता है।

अब सरकार ने यह निर्णय लिया है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जिला स्तर पर बैठक में शामिल होने के लिए वर्ष में एक बार और ब्लॉक स्तर की बैठक में शामिल होने के लिए हर महीने एक दिन का टीए और डीए मिलेगा। इसके साथ ही आंगनवाडी सहायिकों को वर्ष में तीन दिन का टीए और डीए प्रदान किया जाएगा।

TVS Motor ने श्रीलंका में लांच की अपनी 100cc Sport बाइक, भारत में है पहले से मौजूद

उन्होंने बताया की हरियाणा में ग्रामीण क्षेत्रों में 25962 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और 25450 सहायिकाएं तथा शहरी क्षेत्रों में भी 25962 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और 25450 सहायिकाएं कार्यरत हैं। नये नियमों के तहत टीए और डीए देने से सरकार पर प्रतिवर्ष करीब 14 करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

LIVE TV