TVS Motor ने श्रीलंका में लांच की अपनी 100cc Sport बाइक, भारत में है पहले से मौजूद

TVS motor ने श्रीलंका में अपनी 100cc मोटरसाइकिल Sport को लॉन्च किया है। भारतीय में Sport पहले से ही मौजूद है, लेकिन अब श्रीलंका के लिए इसमें नए ग्राफिक्स और स्टाइल का तड़का लगाया है। साथ ही यह बेहतर माइलेज का भी दावा करती है।
tvs sport

इंजन

बात इंजन की करें तो TVS Sport में 100cc का DURALIFE इंजन लगा है जोकि 7.8 PS की पावर देता है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए इसमें Synchronized Braking Technology (SBT) को शामिल किया है। SBT की मदद से आगे और पीछे के ब्रेक एक साथ लगते हैं। जिससे न सिर्फ अच्छी ब्रेकिंग मिलती है बल्कि ब्रेकिंग पर कंट्रोल लगता है। यादी राइडर को मिलती है पूरी सुरक्षा।

फीचर्स

नई सपोर्ट बाइक में कंपनी ने एक इकोमीटर दिया है इसमें दो लाइट्स मिलें मिलेंगी। इसकी ग्रीन लाइट यह दर्शाती है कि बाइक इकोनोमी मोड पर है और बेस्ट माइलेज देना का वादा करती है लेकिन यलो (पिली) लाइट यह दर्शाती है कि बाइक पावर मोड पर है ऐसे में कम माइलेज तो मिलेगी पर बाइक की परफॉरमेंस मजेदार बनेगी।

लुक्स और फीचर्स

TVS ने नई Sport में स्पोर्टी ग्राफिक्स, नई लम्बी सीट 3D क्रोम लोगो, आकर्षित हेडलाइट और टेललाइट, नया हैंडल स्टाइलिश मिरर और 5 स्टेप एडजस्टेबल शॉक जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसके अलावा बाइक ब्लैक ब्लू, ब्लैक रेड और Volcano रेड कलर में मिलेगी ।
LIVE TV