झारखंड की इस नदी में छिपे हैं अनोखे राज, कभी भी आपको मिल सकता है अरबों का खजाना…

झारखंड की राजधानी रांची से लगभग 15 किमी की दूरी पर स्थित आदिवासी इलाके में ‘रत्नगर्भा’ नदी बहती है। इसे ‘स्वर्णरेखा’ नदी के नाम से भी जाना जाता है।

ये नदी सोना उगलती है। जी हां, ये बात आपको हैरान कर सकती है।

लेकिन सच तो यही है इस नदी में सोने के कण पाए जाते हैं।

अजब गजब

‘स्वर्णरेखा’ के साथ मिलने वाली सहायक नदी ‘करकरी’ के बालू में भी सोने के कण की काफी मात्रा पाई जाती है।

यही नदी जब स्वर्ण रेखा नदी से जाकर मिलती है तो ‘करकरी’ नदी के कण ‘स्वर्णरेखा’ नदी में जाकर बह जाते हैं।

‘करकरी’ नदी की लंबाई केवल 37 किमी है। जिसका रहस्य आज तक सुलझ नहीं पाया कि इन दोनों नदियों में सोने के कण आखिर आते कहां से हैं।

भूवैज्ञानिकों के द्वारा किये शोधों से पता चला है कि यह नदी कई बड़ी चट्टानों से होकर गुजरती है। इसी दौरान होने वाले घर्षण की वजह से सोने के कण इसमें घुल जाते हैं।

पल भर में आपका भविष्य बदल देगा ‘गोल्डन मिनट’, इस समय में कभी न करें बुरी बात…

इस शोधो के बावजूद इस नदी में सोने का कितना भंडार है, इसका बिल्कुल सटीक अंदाजा आज तक कोई नहीं लगा सका है। यह नदी कई परिवार का भरण-पोषण कर आगे बढ़ती है।

झारखंड में रहने वाले स्थानीय आदिवासी इस नदी के पानी में बहने वाले बालू को छानकर सोने के छोटे छोटे कणों को एकत्रित करने का काम करते हैं। इस काम को करने के लिये कई सालों से इनके परिवारों की पीढ़ियां लगी हुई हैं।

LIVE TV