झमाझम बारिश से लखनऊ शहर हुआ सुहाना , शहरवासियों ने जमकर उठाया बारिश का लुफ्त…

बुधवार दोपहर बारिश ने चुप्पी तोड़कर पूरे शहर को तर-ब-तर कर दिया। वहीं कई दिनों से गर्मी और उमस से बेहाल शहरवासियों ने राहत की सांस ली। वहीं बारिश के दौरान घिरे काले बादलों की वजह से कम रोशनी में लोगों को दिन में भी वाहनों की लाइट जलाकर चलना पड़ा।

 

 

बतादें की शहर के मुख्य मार्गों से लेकर गली-मोहल्लों में जलभराव से परेशानी भी उठानी पड़ी। वहीं रूमी गेट के सामने कुछ दोपहर 2:15 बजे लोग वाहनों की लाइट जलाकर निकले ।

न्यूयार्क की तर्ज पर बनारस की सुरक्षा की तैयारी, लगेंगे हाईटेक CCTV कैमरे

24 घंटे में 9 डिग्री तक लुढ़का पारा –

24 जुलाई 28.3 23.8
23 जुलाई 37.1 29.1

दरअसल कुछ दिनों से सुस्त तेवर दिखा रहे मानसून ने बुधवार को जोर पकड़ लिया। इसके चलते लखनऊ समेत प्रदेश के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई। वहीं मौसम विभाग ने 27 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

देखा जाये तो मानसून ट्रफ रेखा प्रदेश के कई इलाकों से गुजर रही है। मानसूनी करंट जोरों पर होने से नमी बरकरार है। इसके चलते शनिवार तक प्रदेश के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।जहां राजधानी में भी बौछारें जारी रहने का दौर शनिवार तक चलेगा। 27 जुलाई के बाद मौसम सिस्टम सुस्त होने से बारिश में धीमे-धीमे कमी आना शुरू होगी।

LIVE TV