न्यूयार्क की तर्ज पर बनारस की सुरक्षा की तैयारी, लगेंगे हाईटेक CCTV कैमरे

REPORT – KASHI NATH, VARANASI

हाल के दिनों में हुई आपराधिक घटनाओं के बाद पुलिस बैकफुट पर है। खासतौर से जिस तरह व्यापारी धर्मेंद्र की हत्या हुई, उसके बाद शहर के व्यापारियों में उबाल देखने को मिल रहा है। लिहाजा अब वाराणसी के फूलप्रूफ सिक्योरिटी की तैयारी चल रही है। न्यूयार्क के तर्ज पर अब पूरे शहर में सीसीटीवी का जाल बिछाया जाएगा।

हाईटेक CCTV कैमरे

हाइटेक सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारी-

ऐसा नहीं है कि शहर में सीसीटीवी नहीं लगे हैं। लेकिन इनकी संख्या कम है। सिर्फ चुनिंदा जगहों पर ही कैमरे लगे हैं। इसके अलावा जो कैमरे लगे हैं वो अंधेरे में अच्छे तरह से काम नहीं करते। इसी के मद्देनजर अब हाईटेक कैमरे लगाए जाएंगे।

व्यापारियों के साथ हुई बैठक के बाद डीएम सुरेंद्र सिंह ने कहा कि न्यूयार्क के तर्ज पर बनारस की सुरक्षा की तैयारी चल रही है। शहर के चप्पे-चप्पे पर हाईटेक कैमरे लगाए जाने का प्रपोजल तैयार हो गया है। इससे अपराधियों पर नजर रखी जा सकती है। साथ अपराध होने के पहले पुलिस सतर्क हो सकती है।

शोपीस बने रहते हैं कैमरे

डीएम सुरेंद्र सिंह भले ही बनारस में न्यूयार्क की तर्ज पर कैमरे लगाने की बात कर रहे हैं। लेकिन हकीकत ये है कि फिलहाल शहर में जो कैमरे लगे हैं उनमें से अधिकांश कैमरे निष्क्रिय पड़े रहते हैं। व्यापारियों का आरोप है कि सीसीटीवी कैमरे जहां भी लगे हैं पर्याप्त नही है।

आज़म खान के भांजे फरहान खान सहित सपा के कई कार्यकर्ताओ को गंज पुलिस ने किया गिरफ्तार

हम अच्छा खासा राजस्व देते हैं ऐसे में अगर हमारी सुरक्षा बेहतर नही होगी और हत्यारोपी जल्दी गिरफ्तार नही होता है तो हम आंदोलन करेंगे।डीएम ने 72 घंटे में आरोपी को सलाखों के पीछे कार्रने का आश्वासन दिया है।

सैकड़ों की संख्या में वाराणसी के व्यापारियों का राइफल क्लब पहुंचकर डीएम और एसएसपी से बैठक करना और लगातार व्यापारियों से लूट और हत्याओं का मतलब कहीं न कहीं पुलिस की लचर व्यवस्था दर्शाती है।

सीसीटीवी फुटेज होने के बाद भी आरोपी तक पुलिस का न पहुंच पाना वाराणसी पुलिस की कार्यकुशलता पर सवालिया निशान लगाता है और सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के दावों की पोल खोलता नजर आ रहा है।

LIVE TV