REPORT- RAJ SAINI/JAUNPUR
जौनपुर में सीएम के आगमन से पूर्व विकास कार्यों का हाल जानने के लिए सचिव राजस्व शुक्रवार को जौनपुर में पहुंचे। उन्होंने मुफ्तीगंज ब्लाक के कुंडी गांव में चौपाल लगाकर जन समस्याएं सुनीं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुफ्तीगंज व निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया।
निर्माण में खामी देख नाराजगी जगाई और जिला प्रशासन ने कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे कताई मिल के भवन व मशीनों को तत्काल हटाने का निर्देश दिया।
सचिव जीएस प्रियदर्शी निर्माणधीन राजकीय मेडिकल कालेज पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने राजकीय निर्माण निगम व टाटा प्रोजेक्ट के जिम्मेदारों से डेली प्रोग्रेस रिपोर्ट मांगी। जो उनके पास मौजूद नहीं थी।
जिसके लिए उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने पूछा की मेडिकल कॉलेज निर्माण की शुरुआत कब हुई थी। मातहतों ने जवाब दिया कि 2015 और निर्धारित कीमत 554 करोड़ थी। जो अब बढ़कर 807 करोड़ पहुंच गई है।
लापरवाही की भेंट चढ़ा मजदूर, हाईवे पर काम करते समय हाइड्रा से कुचल कर मौत
मेडिकल कालेज को 24 महीने में चालू करना था। जबकि चार साल से अधिक का समय बीत चुका है। उन्होंने नाराजगी जताते हुए शीघ्र निर्माण पूर्ण करने को कहा।
इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुफ्तीगंज पहुंचे। यहां लगभग 45 मिनट तक गहन निरीक्षण किया।हर दिन ओपीडी बढ़ाकर कम से कम 200 करने को कहा।