जौनपुर में पुलिस के खौफ के चलते तालाब में कूदा जुआरी युवक, डूबने से मौत

REPORT- RAJ SAINI

जौनपुर में पुलिस के खौफ के चलते एक युवक की तालाब में डूबकर कर मौत हो गयीं। मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। युवक की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया है। वहीं पुलिस पूरे मामले को दबाने का प्रयास करतें हुए मिडिया के कैमरे से दूरी बनाये हुईं हैं ।

शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव स्थित शहीद बाबा की मजार के पीछे गांव के आधा दर्जन युवक जुआ खेल रहे थे। जुआ खेलने की सूचना मिलते ही  पुलिस दबिश देने पहुँच गयी। पुलिस को देख जुआरी मौके से भागने लगे। पुलिस ने भाग रहे जुआरियों को दौड़ा लिया। बताते हैं कि पुलिस से बचने के लिए बड़ागांव निवासी रईस अहमद  तालाब में कूद गया।

तालाब में डूबा युवक

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रईस तैरना नहीं जानता था और उसने जब तालाब से निकलने का प्रयास किया तो पुलिस कर्मी तालाब में पत्थर फेंकने लगे। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुँचने लगे। भीड़ देख पुलिस मौके पर मौजूद एक अधेड़ व्यक्ती को हिरासत में लेकर वहां से निकल गयीं, जिसे बाद में पुलिस गांव के ही चौराहे पर छोड़कर चली गयी।

254 दिन से चल रहा धरना समाप्त, 117 कर्मचारियों ने अपनी इन मांगो के चलते की थी हड़ताल

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनो ने  ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकालकर अस्पताल  लाया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मौत की ख़बर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।

मृतक के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस के खौफ के चलते युवक की तालाब में  डूबकर कर मौत हुआ है। वहीं पुलिस पूरे मामले को दबाने का प्रयास करतें हुए मिडिया के कैमरे के सामने कुछ बोलने को तैयार नहीं है ।

LIVE TV