जौनपुर में धारा 144 लागू होने के बावजूद सपा का प्रदर्शन, 22 सूत्री मांगों को लेकर

REPORT- RAJ SAINI

जौनपुरः जौनपुर मे धारा 144 लागू होंने के बावजूद समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार द्वारा देश में नागरिकता संशोधन विधेयक बिल एवं एनआरसी को लेकर प्रदेश में प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है।

जिसमें समाजवादी कार्यकर्ताओं द्वारा 22 सूत्री मांगों को लेकर जिले के लाइन बाजार थाना स्थित मियांपुर में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. धरना प्रदर्शन में सपा के पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद एवं सपा विधायक सहित कार्यकर्ता मौजूद थे. । मौके पर पहुंच भारी पुलिस बल सपा कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास कर रहीं हैं ।

समाजवादी पार्टी द्वारा प्रदेश में योगी सरकार के ऊपर किसान, मजदूर, नौजवान, व्यापारी, बालिकाएं महिलाएं, अल्पसंख्यक वर्ग में दहशत एवं आर्थिक संकट का आरोप लगाकर 22 सूत्री मांगों को लेकर जिला अध्यक्ष लाल बहादुर यादव के नेतृत्व में मियांपुर में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.

जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने बताया कि हम लोगों द्वारा आज प्रदेश स्तर पर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है समाजवादी पार्टी नौजवान बेरोजगार महिला उत्पीड़न एवं देश में एनआरसी एवं सीएए के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे है।

प्रशासन के मना करने के बाद भी प्रदर्शन, सपा कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए

जब तक सरकार बिल वापस नहीं ले लेगी तब तक हम लोगों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा. समाजवादी पार्टी द्वारा प्रदेश में हो रहे जुर्म के खिलाफ आखरी दम तक आवाज उठाती रहेगी. पुलिस प्रशासन किसी भी हद तक जाए पर हम लोग आवाज उठाने का काम करते रहेंगे।

LIVE TV