
जौनपुर सदर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल ने गुरुवार को अचानक एआरटीओ कार्यालय में छापेमारी की। छापा पड़ते ही वहां अफरातफरी मच गई। काफी देर तक चली इस छापेमारी में मौके पर विभागीय कार्यों की दलाली के आरोप में एसडीएम ने सात लोगों को रंगे हाथों पकड़ा। एआरटीओ कार्यालय लाइन बाजार थाना क्षेत्र के जगदीशपुर में स्थित है।

जौनपुर के एआरटीओ कार्यालय में दलाली और भ्रष्टाचार के लगातार आरोप लगते रहे हैं। इसी आरोप के चलते ज्वाइंट कमिश्नर हिमांशु नागपाल ने लाव लश्कर के साथ गुरुवार को छापा मार दिया। उनकी टीम के वहां पहुंचते ही मौके पर भगदड़ मच गई। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने एआरटीओ कार्यालय के सामने मौजूद दुकानों पर भी छापा मारा। इस दौरान वहां पाया कि अधिकतर लोग बिना रजिस्ट्रेशन के लाइसेंस और गाड़ियों का पंजीयन कराने का काम करते थे। उनके पास से कई वाहनों के कागजात मिले। इस पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सभी को हिरासत में निर्णय लेने का निर्देश दिया। इसके बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कार्यालय के बगल मौजूद एक बिल्डिंग में भी छापा मारा। वहां बड़े पैमाने पर पंजीयन और लाइसेंस बनवाने का काम होता पाया गया। हालांकि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के आने की खबर लगते ही सभी वहां से फरार हो गए।