जूनियर बॉक्सर्स की नहीं हो रही कोई सरकारी मदद, कैसे बढ़ेगा इंडिया ?…

रिपोर्ट –  संजय पुंडीर

उत्तराखंड : एक ओर पूरे देश में जहां खेलेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया जैसे स्लोगनों का प्रचार किया जा रहा है | तो दूसरी और राज्य स्तर पर खेले जाने वाले खेल किस तरह सरकारी उदासीनता के शिकार हैं |

इसकी बानगी उत्तरखंड में होने वाले राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में साफ़ दिखाई देता है | सरकारी अनदेखी और बिना किसी सरकारी मदद के हरिद्वार बॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में चल रही उत्तराखंड राज्य यूथ बॉक्सिंग चैम्पियनशिप 16-17 आयु वर्ष के पुरुष/ महिला वर्ग में जहां पूरे राज्य से आये बॉक्सर अपनी बॉक्सिंग और खेल भावना का परिचय दे रहे हैं |

तो वहीं सरकार की ओर से कोई सरकारी पहल ना होने से आयोजक भी मायूस हैं | उत्तराखण्ड बॉक्सिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और हरिद्वार बॉक्सिंग एसोसिएशन के प्रधान डॉ. विशाल गर्ग ने बताया कि स्टेट लेवल पर चल रही इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 16-17 आयु वर्ष के पुरुष/ महिला वर्ग की चैम्पियनशिप में पूरे राज्य से 14 टीमों के लगभग 150 बालक और बालिकाएं प्रतिभागी पहुंचे हैं |

पहाड़ों में पकड़े गए स्मैक तस्कर, 3 लाख की स्मैक बरामद !

उन्होनें बताया कि इस प्रतियोगिता में विजयी रहने वाले बॉक्सर अगले महीने 8 जून से शुरू होने वाली नेशनल प्रतियोगिता में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे |

उन्होनें यह भी बताया कि इस तरह की प्रतियोगिता के लिए सरकार की ओर से कोई मदद नहीं प्राप्त होती | वहीं देश में होने वाली खेलो इण्डिया प्रतियोगिता में सिल्वर मैडल जीत चुके संजय कुमार ने भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए इस आयोजन की प्रशांसा की |

 

LIVE TV