जिले में खतरनाक सड़क हादसा, इतने लोग गंभीर रूप से घायल…

रिपोर्ट – सुनील सोनकर    
मसूरी। मसूरी टिहरी बाईपास लक्ष्मणपूरी के पास मसूरी से धनोल्टी की ओर जाती हुई एक स्कोरपीयो कार  अनियंत्रित होकर अंडाखेत के समीप खाई में जा गिरी। कार में दो व्यक्ति सवार गंभीर रूप् से घायल हो गये वही स्थानीय लोगो ने कार गिरने की आवाज सुनते मौके पर पहुचे और मसूरी पुलिस और 108 को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मसूरी कोतवाल विद्या भूशण नेगी के नेतृत्व मे घटना स्थल पहुंचे और घायलों को कार से निकालने में खासी मष्क्कत करनी पडी। दोनो घायल कार के अंदर बूरी तरह से फंसे हुए थे व अंधेरा होने के कारण रेसक्यू करने में खासी परेशानियों का सामना करना पडा।

मसूरी टिहरी
स्थानीय निवासी इसरार, इमरान हुसैन, षरीक हुसैन, नसीम, दिल्लू सहित अन्य लोगो के साथ पुलिस द्वारा कार में फंसे घायलों को निकालने के लिए कार के दरवाजों को तोडा गया वह सब्बल के सहारे से कार के एक हिस्से को काटकर घायलों को निकालकर 108 एम्बुलेंस के माध्यम से प्राथमिक उपचार के लिए मसूरी लंढौर सिविल अस्पताल ले जाया गया जहा से दोनो की गंभीर हालत को देखते हुए देहरादून दून अस्पताल रफर कर दिया गया। मसूरी कोतवाल विद्या भूशण नेगी ने बताया की घटना देर षाम की है जब एक ािर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी जिसमें सवार दीपक पुत्र राम सिंह निवासी आईडीएच बिल्डिंग और प्रदीप राय निवासी स्प्रिंग व्यू मसूरी के रहने वाले है। उन्होने कहा की घटना की सूचना दोनो के परिजनों को दी गई है वह घटना की जांच की जा रही है।

बदमाशों ने प्याज और चने से लदे ट्रक पर किया हाथ साफ़, पुलिस के हाथ अभी भी खाली
बता दे कि मसूरी लंढौर सिविल अस्पताल से टिहरी बाईपास मार्ग लक्ष्मणपूरी तक सडक किनारे पैराफिट या क्रौा बैरियर नही है जिस कारण आये दिन इस क्षेत्र में दुर्घटनाये हो रही है । स्थानीय निवासी इसरार अहमद ने कहा कि सडक किनारे पैराफिट या क्रौस बैरियर बनाये जाने को लेकर गई बार स्थानीय प्रषासन और लोक निर्माण विभाग से गुहार लगाई गई है परन्तु कोई सुनने को तैयार नहीं है।

 

 

LIVE TV