बदमाशों ने प्याज और चने से लदे ट्रक पर किया हाथ साफ़, पुलिस के हाथ अभी भी खाली

REPORT:-KULDEEP AWASTHI/JHANSI

झांसी में प्याज और चने के दो ट्रक लूट के बाद पुलिस के हाथ पांव फूल गए. एक ट्रक के ड्राइवर क्लीनर अभी भी गायब है. पुलिस ने दोनों मामले दर्ज करके खोजबीन प्रारंभ कर दी है.

आरजे 28 GA3077 महाराष्ट्र से प्याज लेकर कानपुर जा रहा था पुलिस को कल झांसी खजुराहो मार्ग पर यह ट्रक मिला इसमें ड्राइवर खेमराज क्लीनर दिनेश और उसके मालिक सत्येंद्र सिंह बंधे हुए मिले.

प्याज की लूट

इन लोगों ने बताया कि उनका ट्रक कानपुर रोड पर एक स्कार्पियो सवार ने रोका और तमंचे के बल पर 56000 नकद ट्रक में लोड ब्याज अज्ञात स्थान पर अनलोड करके उन्हें 100 किलोमीटर दूर खजुराहो मार्ग के पास छोड़ कर चले गए. पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया.

अमेठी में आस्था पर भारी पड़ी गंदगी, घाट पर हो रहा अंतिम संस्कार

दूसरा ट्रक यूपी 78 डीटी 5645 देवास से काबुली चना लेकर लखनऊ के लिए जा रहा था थाना चिरगांव सीमा में वह ट्रक लावारिस अवस्था में मिला गत दिवस ट्रक चालक सोहनलाल  की पत्नी देवी पाल ने अज्ञात के विरुद्ध थाना चिरगांव में मुकदमा दर्ज कराया कि उसके पति का किडनैप करके गाड़ी का चना ले गए.

प्याज  लोगों के जीने के लिए कितना कीमती हो गया है  इसकी लूट के बाद से  प्याज की महंगाई  एक बार फिर से उजागर हो गई है . दो लूट के बाद से पुलिस हलकान है.

LIVE TV