जिले में इस वजह से किसानों के चेहरे पर आई खुशी, हरी हुई फसलें

रिपोर्ट – गोविंद भार्गव
सूरतगढ़।  सूरतगढ़ तथा ग्रामीण क्षेत्रो में गुरुवार सुबह से शुरू हुई मावठ दोपहर तक जारी रही। जिले में तेज बारिश के चलते मौसम सुहावना बना हुआ है। दोपहर तक अच्छे मौसम के वजह से जनता को काफी राहत मिली। दिन में कई बार बारिश हुई तो कई बार बिना बारिश के ही मौसम सुहावना बना रहा। रात में मौसम बार-बार करवट बदलता रहा।

सूरतगढ़

किसानों ने बताया कि गुरुवार को हुई मावठ से गेहूं, सरसो तथा अन्य फसलों को भरपूर फायदा होगा नमी रहने से फसलों में पानी की पूर्ति हो जाएगी। ठंड बढ़ने के कारण फलो मैं भी मिठास आने लग गया है।

रायबरेली के एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह के पक्ष में आया याचिका का फैसला, जानिए क्या था मामला
बूंदाबांदी रहने से गलियों सड़को में कीचड़ पसरने से आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।ठंड के चलते लोग घरों में कैद रहे स्कूल जाने वाले नन्हे बच्चे ठंड में ठिठुरते नजर आए।

 

LIVE TV