जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का लगाया गया शिविर…

रिपोर्टर – निरंजन सिंह
स्थान – जसपुर

जसपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जसपुर की बीएसवी इंटर कॉलेज परिसर में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिलाधिकारी समेत जिला न्यायिक मजिस्ट्रेट वे जिले की आला अधिकारीयो के निर्देशन में शिविर के आयोजन की तैयारियां की गई ।

 

 

जिसको लेकर विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रचार-प्रसार भी कराया गया लेकिन जब शिविर में जिले के किसी भी अधिकारी की उपस्थिति ने देख स्टालों पर बैठे अधिकारी निडर हो गए जब जनता ने शिविर में प्रतिभाग किया तो शिविर में लगी स्टालों पर कर्मचारी व अधिकारी तो बैठे नजर आए लेकिन जनता की समस्याओं का कोई समाधान होता नजर नहीं आया शिविर में पुराने लंबित न्यायिक मामलों को भी निस्तारण की वार्ड की जा रही थी।

 

ड़मेडिकल कॉलेज में तैनात डॉ की पत्नी से छेड़छाड़ जूनियर डॉक्टर ने थाने पर धरना प्रदर्शन किया।

दरअसल जनता ने इस शिविर को नौटंकी शिविर करार दिया देखिए किस तरह जनता आक्रोशित थे शिविर में और अधिकारी शिविर में सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने में मशगूल थे क्या कह रहे हैं शिविर में मुख्य अतिथि के रुप में बैठी काशीपुर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रीति शर्मा।

LIVE TV