हिजाब पहनकर किया ‘बड़ा काम’, बन गई पहली पत्रकार

जिनेल्ला मास्साकनाडा : महिलाओं के हौसलों की उड़ान से तो पूरी दुनिया वाकिफ है. अगर एक बार उन्होंने अपना लक्ष्य निर्धारित कर लिया तो उस लक्ष्य को भेद कर ही डीएम लेती हैं. जहां एक ओर मुस्लिम महिलाओं को एजुकेशन से लेकर करियर बनाने में तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. वहीं टोरेंटो की रहने वाली जिनेल्ला मास्सा ने ऐसा कमाल किया है. शायद कोई सोच भी नहीं सकता.

दरअसल जिनेल्ला हिजाब पहनकर न्यूज एंकरिंग करने वाली पहली महिला बन गई हैं. वह कनाडा की पहली पत्रकार हैं, जो हिजाब पहनकर न्यूज एंकरिंग कर रही हैं.

जिनेल्ला मास्सा का ट्वीट

बीते दिनों जिनेल्ला ने कनाडा के फेमस न्यूज चैनल, सिटीन्यूज पर रात को 11 बजे टेलीकास्ट होने वाली न्यूज की एंकरिंग करने के लिए कहा गया था.

जिनेल्ला ने कहा कि उनके के बताने के बाद उन्हें इस बात का पता चला कि कनाडा में पहली बार हिजाब पहनकर एंकरिंग की गई है. इसके बाद उन्होंने इस बारे में ट्वीट किया. उसके बाद जिनेल्ला ने बाद ट्वीट किया, ‘‘आज की रात सिर्फ मेरे लिए महत्वपूर्ण नहीं थी. मुझे नहीं लगता कि कनाडा में किसी महिला ने कभी हिजाब पहनकर एंकरिंग की होगी.’’

जेनेल्ला को उम्मीद नहीं थी कि उन्हें इतना अच्छा रिस्पांस मिलेगा. उन्होंने कहा कि इसके बाद उनके फोन का बजना रुक ही नहीं रहा था.

LIVE TV