जानें क्यों चीन में किया जा रहा सूआरों का सफाया

चीन में आजकल अफ्रीकन स्वाइन फीवर का डर समाया हुआ है. करीब 100 लोग इस बीमारी के शिकार हुए हैं, जिसके बाद 9,16,000 सूअरों को मौत की नींद सुला दिया गया. यह हाल तब है जब यह कहा जा रहा है कि इस बीमारी से इंसान को किसी तरह का नुकसान नहीं हो रहा है. चीन के कृषि मंत्रालय ने यह जानकारी दी है. यह बीमारी लगातार नए इलाकों और कृषि फार्म तक फैलती जा रही है.

अगस्त महीने में सबसे पहले इस बीमारी के बारे में पता चला था, इसके बाद से यह चीन के 24 प्रांतों और क्षेत्रों तक पहुंच चुकी है. इससे चीन के पोर्क बाजार (सूअरों के कारोबार) को काफी नुकसान पहुंचा है. गौरतलब है कि चीन दुनिया का सबसे बड़ा पोर्क बाजार है. साल 2017 में चीन में करीब 70 करोड़ सूअर काटे और बेचे गए.

समाचार एजेंसी रायटर्स के अनुसार, अफ्रीकन स्वाइन फीवर से इंसान को कोई नुकसान नहीं होता. लेकिन यह सूअरों के लिए काफी घातक है और इसका कोई टीका या उपचार भी नहीं है. चीन के कृषि और ग्रामीण मामलों के मंत्रालय द्वारा ऐसे आंकड़े कम ही जारी किए जाते हैं और अगर उसने इसका आंकड़ा जारी किया है तो इससे मामले की गंभीरता को समझा जा सकता है.

पिछले महीने ताइवान सरकार ने चीन से कहा था कि वह इस बीमारी के बारे में जानकारी न छुपाए. असल में ताइवान के किनमेन द्वीप के तट पर एक मृत सूअर पाया गया था और उसमें अफ्रीकन स्वाइन फीवर का वायरस मिला था. यह द्वीप चीन के तटीय शहर शियामेन से महज 10 किमी दूर है. ऐसा माना जा रहा है कि संक्रमित फार्म में सूअरों को संगठित मौत देने के अलावा किसानों ने भी खुद बड़े पैमाने पर सूअरों को मौत दी होगी, क्योंकि इस बीमारी के डर से फिलहाल वे इस कारोबार से बाहर निकलना चाहते होंगे.

बीमारी के पता चलने के बाद सूअरों की ढुलाई पर कई तरह की रोक लगी हुई है और इस कारोबार में लगे लोगों को काफी नुकसान हुआ है. इस साल चीन में सूअरों के कारोबार में 20 फीसदी गिरावट आने की आशंका है. स्वाइन फीवर के असर से चारा बाजार को भी काफी चोट पहुंची है. चीन के सोयामील फ्यूचर कारोबार में सोमवार को 3 फीसदी की गिरावट देखी गई.

सूअरों के मांस के कारोबार में पहले से ही चीन को अमेरिका से आने वाले मांस की चुनौती से जूझना पड़ रहा है. चीन ने पिछले साल मार्च में सूअर के मांस के विभिन्न उत्पादों पर सीमा शुल्क में 25 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी थी. चीन में साल 2017 के दौरान अमेरिका से तीन लाख टन सूअर का प्रसंस्कृत मांस आयात किया गया था. सुअर के मांस से 128 विभिन्न तरह के उत्पाद बनते हैं. चीन से भी अमेरिका सूअर के मांस का आयात करता है. चीन के बाद अमेरिका सबसे ज्यादा सूअर के माल का निर्यात जापान को करता है.

LIVE TV