जानिये चुनाव प्रचार में कौन से दल का नेता रहा सबसे ज्यादा एक्टिव…

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2019 के लिए प्रचार का शोर शुक्रवार शाम पांच बजे थम जाएगा। जहां इस बार के चुनाव में बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अमित शाह के बाद सबसे ज्यादा रैलियां उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने की हैं।

चुनाव

जबकि कांग्रेस की ओर से पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने जमकर जनसभाएं कीं हैं। वहीं मौजूदा समय में देश के पांच राज्यों में कांग्रेस के मुख्यमंत्री हैं, लेकिन चुनाव प्रचार में सबसे ज्यादा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक्टिव नजर आए हैं। लेकिन बाकी कांग्रेसी सीएम अपना ही गढ़ बचाने में जुटे रहे हैं।

मुज़फ्फरनगर में रिश्वत लेते हुए लेखपाल गिरफ्तार

बता दें की कांग्रेस की ओर से सीएम भूपेश बघेल पार्टी के स्टार प्रचारक के तौर पर इस लोकसभा चुनाव में तेजी से उभरकर सामने आए हैं. उन्होंने छत्तीसगढ़ से लेकर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और झारखंड समेत तमाम राज्यों में जमकर रैलियां की है। देखा जाये  तो यही नहीं राहुल गांधी के साथ सर्वाधिक चुनावी सभाएं करने वाले कांग्रेसी नेता के तौर पर भूपेश बघेल ही नजर आए हैं।

दरअसल, भूपेश बघेल कुर्मी समुदाय से आते हैं। जहां देश में सबसे बड़ी आबादी कुर्मी समुदाय की है, जो अलग-अलग राज्य में अलग-अलग नामों से पहचाने जाते हैं। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश समेत तमाम राज्यो में बड़ी आबादी है, लेकिन इस समुदाय का कोई एक नेता नहीं है। लेकिन मौजूदा समय में बीजेपी का यह मूल वोटबैंक माना जाता है, जिसे साधने के लिए कांग्रेस ट्रंप कार्ड के तौर पर भूपेश बघेल का इस्तेमाल कर रही है।

वहीं भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया है. यही नहीं सूबे में एक प्रत्याशी के लिए कई-कई जनसभाएं करने का काम भी किया।

जहां पिछले लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस महज एक सीट जीतने में कामयाब रही थी. इस बार कांग्रेस को जिताने की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कंधों पर हैं।  23 मई को छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद भूपेश बघेल को दूसरे राज्यों में स्टार प्रचार के तौर पर उतारा गया हैं।

दरअसल भूपेश बघेल ने मध्य प्रदेश में करीब एक दर्जन से ज्यादा लोकसभा सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करने का किया है. उन्होंने जबलपुर, भोपाल, उज्जैन, विदिशा, राजगढ़, नीमच, खंडवा, सागर और इंदौर में कुल मिलाकर 12 सभाएं व एक रोड शो किए हैं। जहां जबलपुर संसदीय सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी विवेक तन्खा के पक्ष में उन्होंने 24 और 25 मई दो दिन जनसभाएं की हैं।

भूपेश बघेल ने 26 अप्रैल से 4 मई तक उत्तर प्रदेश में कुल 23 सभाएं की हैं.।कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के संसदीय क्षेत्र अमेठी और रायबरेली के साथ-साथ गोंडा, बाराबंकी और फूलपुर सहित कई लोकसभा सीटों पर बघेल ने चुनाव प्रचार किया है।

लेकिन अमेठी में दो दिनों में उन्होंने 9 स्थानों पर जनसभाएं की हैं ,  इसके अलावा वह यहां कांग्रेस अध्यक्ष को जिताने के लिए गली-गली में घूमकर वोट मांगते नजर आए हैं।

वहीं यूपी के इन इलाकों में कुर्मी मतदाता किंगमेकर की भूमिका में है ,  इसीलिए कांग्रेस ने भूपेश बघेल को स्टार प्रचार के तौर पर उतारा है। जहां इसके अलावा बघेल बुधवार को वाराणसी में प्रियंका गांधी के साथ रोड शो में भी नजर आए। और साथ ही उन्होंने झारखंड में तीन जनसभाओं को संबोधित किया हैं।

 

LIVE TV