मुंबई : मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर अपने कॉमेडी शो से छोटे परदे पर धमाल मचा रहे हैं। द कपिल शर्मा शो का दूसरा सीजन भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।

कपिल भी इस बात को मान रहे हैं कि दर्शकों से उन्हें पहले की तरह बेहद प्यार मिल रहा है। ऐसे में हास्य कलाकार कपिल ने पत्नी गिन्नी चथरथ को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है।
पत्नी को लेकर कपिल ने खुलासा करते हुए बताया ‘गिन्नी मेरी सबसे अच्छी आलोचक रही हैं और बड़ी प्रशंसक भी, वह मेरे चुटकुलों पर हंसती भी हैं, मेरी कॉमिक टाइमिंग पर भी वह बहुत कुछ नोटिस करती हैं।
बता दें कि बीते वर्ष 2018 में कपिल और गिन्नी ने शादी की थी। शादी के बाद दिसंबर (2018) में कपिल ने अपने कॉमेडी शो के दूसरे सीजन की शुरुआत की थी।
दरअसल वह अब 12 मई को आने वाले मदर्स डे पर एक स्पेशल एपिसोड करेंगे। इस शो का एक प्रोमो वीडियो भी कपिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। कॉमेडियन का मानना है कि उनकी इस कामयाबी के पीछे उनकी मां का सबसे बड़ा योगदान रहा है।
टीआरपी की रेस में शब्बीर अहलूवालिया और श्रीति झा के मुख्य किरदार से सजा सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ ने लंबे समय बाद वापसी की है और पहला स्थान हासिल किया है। शो में दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ाने के लिए सीरियल में लीप दिखाया गया है। ऐसा लग रहा है मेकर्स का फैसला सही साबित हुआ।