जानिए जी-7 बैठक में आखिर क्यों बुलाए गए पीएम मोदी , फ्रांस के विदेश मंत्री ने किया खुलासा…

फ्रांस में होने वाले जी-7 समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आमंत्रित किए गए हैं. इस बाबत जानकारी देते हुए यूरोप और फ्रांस के विदेश मामलों के राज्य मंत्री जीन बैप्टिस्ट लेमोयने ने कहा कि राष्ट्रपति मैक्रोन और पीएम मोदी के बीच व्यक्तिगत रूप से एक मजबूत रिश्ता है और यही कारण है कि राष्ट्रपति मैक्रोन ने अगस्त के आखिर में होने वाले जी 7 की बैठक में शामिल होने के लिए पीएम मोदी को आमंत्रित किया है.

 

मोदी

 

बता दें की जीन बैप्टिस्ट लेमोयने ने कहा कि जी-7 बैठक में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता से आपसी संबंध और मजबूत होंगे. पेरिस में राफेल प्रोजेक्ट टीम में घुसपैठ की कोशिश के सवाल पर लेमोयने ने कहा कि जांच चल रही है. जब भी नई जानकारी मिलेगी तो भारतीय अधिकारियों को अपडेट किया जाएगा.

पाक PM इमरान खान ने सभी पाकिस्तानियों को दिया संपत्ति घोषित करने का अल्टीमेटम !

लेकिन लेमोयने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगस्त में होने वाली फ्रांस की यात्रा के सिलसिले में सोमवार को भारत दौरे पर पहुंचे हैं. केंद्र में नई सरकार बनने के बाद यह किसी फ्रांसीसी मंत्री की पहली भारत यात्रा है.

 

जहां भारत पहुंचे लेमोयने ने कहा कि आतंकवाद की लड़ाई में फ्रांस हमेशा भारत के साथ खड़ा है. जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी मौलाना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने के बारे में लेमोयने ने कहा कि उनका देश शुरू से आतंकवाद के खिलाफ लड़ता रहा है और अब इस लड़ाई में साइबर चुनौतियां भी जुड़ गई हैं.

दरअसल फ्रांसीसी दूतावास ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “लेमोयने की यात्रा भारत-फ्रांस संबंधों में मजबूती को स्वीकार करेगी और राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर अगस्त में बिआरित्ज में आयोजित होने वाले जी7 शिखर सम्मेलन के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री की फ्रांस यात्रा के लिए ग्राउंडवर्क की देखरेख करेगी.

इसमें कहा गया हैं की बैठक में भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने और अधिक स्थिर व स्थायी विश्व प्रशासन में इसके योगदान पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.” अपनी यात्रा के दौरान, लेमोयने विदेश मंत्री एस. जयशंकर, विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन और वाणिज्य और उद्योग मंत्री हरदीप सिंह पुरी से भी मुलाकात करेंगे.

 

LIVE TV