जानिए उन लोगो के बारे में जो धर्म बदलकर हो गए हिंदू

नई दिल्ली : हिंदू धर्म को विश्व के सबसे पुराने धर्मों में से एक माना जाता है। जहां इसके विचारों और संस्कृति से दुनिया में कई लोग बहुत प्रभावित रहे हैं। वहीं इसके शांति और अहिंसा जैसे तत्वों को दुनिया भर में अपनाने वाले लोगों की संख्या लाखों में है।

लेकिन कई ऐसे लोग भी हैं जो बाकायदा इस धर्म से प्रभावित होकर इसकी दीक्षा ले लेते हैं। और साथ ही हर साल हिंदू धर्म अपनाने वाले लोगों में बहुत से सिलेब्रिटीज भी शामिल होते हैं।

एक जनसभा को संबोधित करते हुए ‘अकबर लोन’ ने कहा, पाक को जो एक गाली देगा उसको मैं 10 गाली दूंगा

हम आपको ऐसे ही कुछ खास लोगों के बारे में बता रहे हैं-

नयनतारा –

बता दें की नयनतारा दक्षिण भारतीय फिल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं. उनका जन्म एक ईसाई परिवार में हुआ था लेकिन 2017 में उन्होंने हिंदू धर्म को अपना लिया था. इसके लिए बाकायदा उन्होंने चेन्नई के आर्यसमाज मंदिर में धर्म की दीक्षा ली थी। वे फिर से एक्टर और पूर्व डीएमके नेता राधा रवि के खुद पर किए महिला विरोधी बयान के चलते चर्चा में हैं. हालांकि इसके बाद डीएमके ने राधा रवि को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है।

जूलिया रॉबर्ट्स –

जूलिया रॉबर्ट्स एक हॉलीवुड एक्ट्रेस हैं। जहां अमेरिका में जन्मी इस प्रसिद्ध एक्ट्रेस ने नॉटिंग हिल, माई बेस्ट फ्रेंड्स वेडिंग और ईट, प्रे, लव जैसी फिल्मों में अभिनय किया है. भारत में 2010 में ईट, प्रे, लव की शूटिंग के दौरान वे हिंदू धर्म से बहुत प्रभावित हुई थीं और उन्होंने हिंदू धर्म को अपना लिया था। तबसे वे कई मौकों पर खुद को एक हिंदू बता चुकी हैं।

जॉन कोल्ट्रान –

ये एक अमेरिकन म्यूजिशियन हैं. जॉन का जन्म एक ईसाई परिवार में हुआ था। बड़े होने के साथ ही वे धीरे-धीरे हिंदू धर्म से प्रभावित होने लगे है। बाद में उन्होंने पूरी तरह से हिंदू धर्म ग्रहण कर लिया हैं।

ट्रेवर हाल –

ट्रेवर एक अमेरिकी गायक, गिटारिस्ट और गीतकार हैं. उनका संगीत भी हिंदू धर्म से बहुत प्रभावित होता है. उनके गीतों में संस्कृत के मंत्र भी होते हैं. 2013 में जब वे भारत आए तो वे हिंदू धर्म से बहुत प्रभावित हुए थे, इसी के बाद उन्होंने धर्म स्वीकार कर लिया और भारत में एक साधु का जीवन बिताया।

केआरएस-वन –

केआरएस-वन का असली नाम लॉरेंस कृष्णा पार्कर है। वे अमेरिका के प्रसिद्ध रैप गायकों में से हैं। उनके नाम से ही पता चलता है कि वे हिंदू भगवान कृष्ण से प्रभावित हैं। उन्होंने अपनी किताब ‘द गॉस्पेल ऑफ हिप-हॉप’ में भी अपने धार्मिक विश्वासों की चर्चा की है. वे अपने अमेरिकन रैपर ग्रुप ‘बूगी डाउन प्रोडक्शन’ के जरिए बहुत मशहूर हुए हैं।

जैरी गार्सिया-

जैरी गार्सिया अपने ग्रेटफुल डेड नाम के बैंड के चलते फेमस हुए थे। वे एक अमेरिकन म्यूजिशियन थे और तीस साल तक बैंड से लीड गिटारिस्ट के तौर पर जुड़े रहे है। बचपन से ही हिंदू धर्म की ओर उनका रुझान था और आजीवन उन्होंने धर्म का पालन किया. 1995 उनकी मौत के बाद उनकी अस्थियां भारत में ऋषिकेश में गंगा नदी में प्रवाहित की गईं है।

जैरी गार्सिया –

जैरी गार्सिया अपने ग्रेटफुल डेड नाम के बैंड के चलते फेमस हुए थे. वे एक अमेरिकन म्यूजिशियन थे और तीस साल तक बैंड से लीड गिटारिस्ट के तौर पर जुड़े रहे. बचपन से ही हिंदू धर्म की ओर उनका रुझान था और आजीवन उन्होंने धर्म का पालन किया है। 1995 उनकी मौत के बाद उनकी अस्थियां भारत में ऋषिकेश में गंगा नदी में प्रवाहित की गईं हैं।

जॉर्ज हैरिसन –

संगीत को दिलो-जां से चाहने वालों ने जॉर्ज हैरिसन का नाम जरूर सुना होगा. वे बीटल्स बैंड के मुख्य गिटारिस्ट थे. बीटल्स की ऑडियंस और फैन बेस में पूरी दुनिया के लोग शामिल थे. हैरिसन को दुनिया में रॉक म्यूजिक के जाने-माने सितारों में गिना जाता था। 1960 में हैरिसन ने ईसाई धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया था। उन्होंने अपने बैंड के बीच भी हिंदू धर्म का प्रचार किया था. 2001 में उनकी मौत हो गई थी। जिसके बाद उनकी अस्थियों को गंगा और यमुना के पवित्र माने जाने वाले जल में प्रवाहित किया गया था।

अनिरुद्ध ज्ञानशिख –

पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश लेखक अनवर शेख युवावस्था में कट्टर मुस्लिम थे और भारत विभाजन के दौरान उन्होंने गैर मुस्लिमों की हत्या भी की थी। बाद में उन्हें इस कार्य के लिए पश्चाताप अनुभव हुआ तो उन्होंने धार्मिक ग्रन्थों का अध्ययन आरम्भ किया और अन्त में हिन्दू धर्म में अपने नैतिक प्रश्नों का सही उत्तर पाकर हिन्दू हो गये। हिन्दू होने के बाद उन्होंने अपना नाम अनिरुद्ध ज्ञानशिख रख लिया था।

संत हरिदास –

बंगाल के प्रसिद्ध वैष्णव संत हरिदास का जन्म एक मुस्लिम काजी के परिवार में हुआ था। जहां उन्होंने चैतन्य महाप्रभु से वैष्णव धर्म की दीक्षा ली थी और धर्मद्रोह के आरोप में शहर काजी द्वारा दी गयी कोड़े खाने की सजा खाने के बाद भी अपनी धर्मनिष्ठा से विचलित नहीं हुए थे।

दरअसल हिन्दू धर्म में औपचारिक धर्मान्तरण की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में ऐतिहासिक व्यक्तित्वों अकबर, कबीर व रसखान जैसे व्यक्तियों ने भी अनेक हिन्दू विश्वासों को स्वीकारने के बाद भी अपने को हिन्दू धर्म या उसके किसी सम्प्रदाय का अनुयायी नहीं घोषित किया था। इसी प्रकार विजयनगर के राजाओं हरिहर व बुक्का तथा शिवाजी के मित्र नेताजी पालेकर जैसे उन व्यक्तियों को भी छोड़ा जा सकता है जो मुसलमान होने के बाद भी पुनः हिन्दू धर्म में लौट आये।

LIVE TV