जानिए आखिर क्यों Microsoft के कर्मचारी नहीं कह सकेंगे ‘April Fool’

नई दिल्ली : कुछ ही दिन बाद अप्रैल फूल आने वाला है। जहां अप्रैल फूल के दिन सभी लोग एक दूसरे से मजाक करते हैं। मजाक के माहौल में कई बड़ी कंपनियां अपने यूजर्स संग भी मजाक करती हैं।

गूगल

विश्व की प्रतिष्ठित सॉफ्टवेयर कंपनी Microsoft ने कर्मचारियों को अप्रैल फूल डे के दौरान मजाक न करने की सख्त चेतावनी दी है। जहां अप्रैल फूल डे के खिलाफ कंपनी ने कर्मचारियों को एक ज्ञापन जारी कर चेतावनी दी है।

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने की ट्रंप से मुलाकात , कही ये बड़ी बात

बता दें की कंपनी ने इस दौरान कर्मचारियों को व्यावहारिक जोक्स और आपस में गंभीर छल और कंपनी की ओर से मजाक करने पर साफ मना किया है। टेक इंडस्ट्री के हेडविन्ड्स ने आधिकारिक मेल करते हुए इसका निर्देश दिया है। हेडविन्स ने कंपनी के कई बड़े अधिकारियों को भी कहा है कि माइक्रोसॉफ्ट की कोई भी टीम अप्रैल फूल डे के दौरान कोई स्टंट्स न करें।

हालांकि हेडविन्स ने लोगों की सराहना करते हुए यहां तक भी कहा है कि लोगों के पास इस तरह की गतिविधियों के लिए समय और संसाधन हो सकते हैं, लेकिन उनका मानना ​​है कि इस एक दिन कंपनी के पास मजाक करने से अधिक इस दिन लाभ उठाने की अधिक क्षमता है।

दरअसल Microsoft की चिंताएं इसलिए भी ज्यादा हैं क्‍योंकि पूर्व में अप्रैल फूल डे के दौरान कंपनी ने मजाक को लेकर कई बड़ी गलतियां की थीं। कंपनी की इन गलतियों का नुकसान यूजर्स को उठाना पड़ा था।

गौरतलब है कि 2013 के अप्रैल फूल डे पर Google और Microsoft ने इस दिन एक-दूसरे का मजाक उड़ाया था और जमकर बिजनेस किया था। जहां 2016 के अप्रैल फूल डे के दौरान Google ने ईमेल थ्रेड को म्यूट कर दिया था और कंपनी की ओर से ईमेल में Despicable Me minions को जोड़ने के लिए मजबूर किया गया था।

वहीं अप्रैल फूल डे पर गूगल द्वारा किए गए इस मजाक से Gmail यूजर्स के लिए ईमेल मुसीबत बन गया था।मालूम हो कि 1 अप्रैल को पूरे विश्व में अप्रैल फूल डे मनाया जाता है। फूल डे के दौरान लोग एक दूसरे पर मजाक करते हैं।

फूल डे पर मजाक इतना ज्यादा मनाया जाता है, कि इसमें बड़ी-बड़ी कंपनियां भी मजाक करने से पीछे नहीं हटती। लेकिन अब Microsoft के कर्मचारी ऐसा नहीं कर सकेगे।

LIVE TV