गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने की ट्रंप से मुलाकात , कही ये बड़ी बात

नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को गूगल सीईओ सुंदर पिचाई से मुलाकात की हैं। जहां ट्रंप ने इस मुलाकात के बाद ट्वीट करते हुए कहा कि पिचाई के साथ मुलाकात अच्छी रही हैं।

ट्रम्प

वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि पिचाई ने विश्वास दिलाया है कि गूगल चीन की सेना के नहीं बल्कि अमेरिकी सेना के प्रति पूरी तरह से समर्पित हैं। पिचाई को यह सफाई इसलिए देनी पड़ी क्योंकि कुछ हफ्ते पहले ट्रंप ने कहा था कि चीन में गूगल की गतिविधियों से यह स्पष्ट है कि वह चीन और उसकी सेना की मदद कर रहा है।

राहुल से मिले शत्रुघ्न सिन्हा , सीटो को लेकर दिया बड़ा बयान

बता दें की व्हाइट हाउस में सुंदर पिचाई से मिलने के बाद उन्होंने कहा कि उनकी ये बैठक काफी अच्छी थी। और साथ-साथ पिचाई ने ट्रंप को भरोसा दिलाया कि Google चीन की सरकार या चीन की सेना को किसी भी तरह से मदद नहीं कर रहा है। वह पूरी तरह से अमेरिका, अमेरिकी प्रशासन और अमेरिकी सेना के लिए प्रतिबद्ध है।

जहां इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने पिचाई के साथ राजनीतिक निष्पक्षता समते कई मुद्दों पर चर्चा की हैं। ट्रंप ने पिचाई से ऐसे भी मुद्दों के बारे में जानना चाहा जिनमें गूगल देश के लिए कुछ कर सके है। पिचाई की ओर से बैठक को लेकर फिलहाल कोई ट्वीट नहीं किया गया है।

हालांकि, गूगल के एक प्रवक्ता ने कहा कि ट्रंप से इस खास बातचीत को लेकर पिचाई खुश हैं। जहां उनका कहना हैं की हम उभरते हुए अमेरिकी सरकार के साथ काम करने के लिए हमेशा से तैयार है।

LIVE TV