जानकर रह जाएंगे दुनिया के सबसे सुरक्षित घर के बारे में…

घर एक ऐसी जगह है जहां हम अपने आपको सबसे ज्यादा सुरक्षित महसूस करते हैं. लेकिन हम यह भी चाहते हैं कि हमारा घर भी सुरक्षित रहे. अकसर डर बना रहता है कई अनहोनियों का जैसे चोरी, लूटपाट, मर्डर. ऐसे में हम कई सावधानियां बरतने लगते हैं. अच्छे से अच्छा ताला या लॉक सिसटम का उपयोग करते हैं ताकि घर की सुरक्षा बनी रहे.

safest house in the world

आज हम आपको एक ऐसे घर के बारे में बताने जा रहें हैं जो दुनिया का सबसे सुरक्षित घर माना जाता है. दरअसल, पोलैंड की राजधानी वारसॉ में रहने वाले एक शख्स ने ऐसा घर बनवाने के बारे में सोचा जो बेहद ही सुरक्षित हो.

एक साथ गंगा में डूबे इतने कावड़ियां, जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने नदी से निकाला बाहर

 

इसके लिए उन्होंने पोलैंड की जानी मानी आर्किटेक्चर फर्म केडब्ल्यूके प्रोम्स से संपर्क किया और उससे कहा कि उन्हें अधिकतम सुरक्षा वाला घर चाहिए. फिर इसके बाद इस कंपनी ने जो घर बनाया, उसने सभी को हैरान कर डाला.

 

 

केडब्ल्यूके प्रोम्स द्वारा इस घर को बनाना एक चुनौती के रूप में लिया गया और उन्होंने अपने क्लाइंट को जितना चाहता था, उससे भी बेहतर सुरक्षा वाला घर बना कर उन्हें दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घर को दुनिया के सबसे सुरक्षित घर का खिताब भी मिला है. जबकि इस घर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि एक बटन दबाते ही यह घर ऊपर-नीचे, आगे-पीछे हर तरफ से कंक्रीट की दीवारों से बंद हो जाता है और फिर यह किसी बंद किले की तरह नजर आता है.

 

घर एक बार बंद हो जाए तो लाख कोशिशों के बाद भी कोई इस घर में किसी भी रूप में प्रवेश नहीं कर सकता है. वहीं इस घर में प्रवेश के लिए सिर्फ दूसरी मंजिल पर बने पुल का उपयोग कर अंदर जाया जा सकता है और वह भी अगर मकान मालिक चाहे तो ही. घर बनाने वाली कंपनी की मानें तो, इस मजबूत और सुरक्षित घर के अंदर का नजारा भी बेहद ही खूबसूरत लगता है. इस घर के बाहर एक स्विमिंग पूल भी है. लेकिन इस स्विमिंग पुल को कवर नहीं किया जाता है. कांक्रीट के अलावा मेटल शटर इस घर को और अधिक सुरक्षा प्रदान करते हैं और इस कंपनी का दावा है कि जब यह घर एक बार पूरी तरह से बंद हो जाता है तो इस पर परमाणु बम भी बेअसर साबित होगा.

LIVE TV