जांच में हुआ बड़ा खुलासा, दिल्ली हिंसा में था PFI और ISI का हाथ
दिल्ली दंगों की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. शुरुआती जांच के अनुसार, दिल्ली में हिंसा के पीछे पीएफआई के हाथ होने के संकेत मिले हैं. यह भी कहा जा रहा है कि दिल्ली दंगों के तार ISI से भी जुड़ रहे हैं. कुछ अहम मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल से यह संकेत मिले हैं. ये मोबाइल नंबर हिंसा के दौरान अलीगढ़ और दिल्ली में ये मोबाइल नंबर लगातार एक्टिव थे. दूसरी ओर, पाकिस्तानी ट्विटर और फेसबुक अकाउंट से लगातार फर्जी वीडियो शेयर हो रहे थे. बताया जा रहा है कि फर्जी वीडियो और कंटेंट के जरिए हिंसा का डर दिखाकर दंगों की साजिश रची गई.
अभी तक 39 लोगों की हो चुकी है मौत-
रविवार से शुरू हुई दिल्ली हिंसा में अब तक 39 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 200 से भी ज्यादा लोग घायल हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आईबी ऑफिसर अंकित शर्मा की मौत के पीछे आप पार्षद ताहिर हुसैन की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है. ताहिर के छत पर से भारी मात्रा में पेट्रोल बम, पत्थर और गुलेल पाया गया है. वहां पर बोतले और हमले के लिए इस्तेमामल की जाने वाली कई आपत्तिजनक चीजें बरामद की गई हैं.
नीतीश सरकार इस छोटे से काम के लिए दे रही है 5 लाख का ईनाम, जानिए क्यों
दिल्ली हिंसा में PFI और ISI का हाथ-
आप पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. दिल्ली पुलिस ने दयालपुर पुलिस स्टेशन में IPC की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. ताहिर हुसैन पर आरोप लग रहा है कि हिंसा भड़काने में उनका हाथ है. हिंसा में मारे गए इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के अफसर अंकित शर्मा के परिजनों ने ताहिर हुसैन पर हत्या करने का आरोप लगाया है. हालांकि ताहिर हुसैन ने खुद को निर्दोष बताते हुए पूरे मामले की जांच की मांग की है.