ट्विटर पर जल्‍द ही बंद हो सकता है आपका अकाउंट

माइक्रोब्लॉगिंगनई दिल्ली। एक तरफ अपनी खोई साख हासिल करने के लिए माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर कड़ी मशक्कत कर रही है, वहीं दूसरी ओर इसके बिकने की अफवाह लगातार जोर पकड़ती जा रही है। खबरों की माने तो, ट्विटर के निदेशक आठ सितम्‍बर को सैन फ्रांसिस्को में बैठक करने वाले हैं, जिसमें यह तय होगा कि यह कंपनी अकेले संचालित हो सकती है या नहीं। बता दे कि ट्विटर की शरुआत मार्च 21, 2006 को इवान विलियम्स द्धारा की गई थी।

पिछले कुछ महीनों के दौरान ट्विटर के अधिग्रहण की कई बार अफवाहें उड़ चुकी हैं, जिसमें कहा गया कि इसमें गूगल व एप्पल ने दिलचस्पी दिखाई है।
वहीं, “गूगल, या मीडिया मुगल रूपर्ट मडरेक की 21 सेंचुरी फॉक्स या न्यूज कॉर्प जैसी बड़ी कॉरपोरेट कंपनियां इसके अधिग्रहण पर विचार कर सकती हैं।

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के सह संस्थापक तथा बोर्ड के सदस्य इवान विलियम्स ने हाल में कहा था कि जब एक स्वतंत्र कंपनी के रूप में ट्विटर के भविष्य की बात सामने आती है, तो ट्विटर को एक सही विकल्प पर विचार करने की जरूरत है।
रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर को खरीदने के लिए खरीदार को 18 अरब डॉलर तक देने पड़ सकते हैं।30 जून तक ट्विटर में 3,860 कर्मचारी काम कर रहे थे।

LIVE TV