सामने आई जिले की जलावर्धन योजना में लापरवाही, 1 करोड़ रुपए का प्रस्ताव किया पारित…

रिपोर्ट – भुपेन्द्र बरमण्डलिया

झाबुआ, मध्यप्रदेश। जिल के राणापुर में 3 करोड़ 97 लाख की लागत की सीएम जलावर्धन योजना में भ्रष्टाचार के लिकेज पर स्थानीय नगर पंचायत ने सख्ती दिखाई है। साल 2019 में बैराज की मरम्मत के लिये 12 नोटिस के बावजूद कार्रवाई न होने पर नगर पंचायत ने घटिया निर्माण करने वाले ठेकेदार से करीब 1 करोड़ रूपयों की रिकवरी का प्रस्ताव पारित किया है।

जलावर्धन योजना
साल 2016-17 में राणापुर नगर पंचायत के बिल्लीकुंड में 3 करोड़ 97 लाख की लागत से मुख्यमंत्री जलावर्धन योजना के तहत भोपाल की अग्रवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी ने बैराज का निर्माण किया था। योजना की शुरूआत से ही निर्माण विवादों से घिरा। निर्माण के एक साल बाद ही बैराज की गुणवत्ता की पोल खुल गई। नगर पंचायत की ओर से की गई जांच में बैराज से लिकेज को लेकर कई खामियां पाई. जिसके चलते राणापुर के रहवासियों को गर्मियों में पेयजल की समस्या उठानी पड़ रही है।

यूपी के आजमगढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मंडलीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा

भ्रष्टाचार और लापरवाही की भेंट चढ़ी करोड़ों की योजना को लेकर नगर पंचायत परिषद ने अब सख्ती दिखाई है। नगर पंचायत प्रशासन की ओर बैराज निर्माण करने वाले ठेकेदार को 22 जनवरी 2019 से 5 दिसंबर 2019 तक 12 नोटिस जारी किये है। जिसमें निर्माण की खामियों को दूर करने की बात कही गई है, लेकिन संबंधित ठेकेदार की ओर से जवाब न देने पर नगर पंचायत ने सख्ती दिखाई है। नगर पंचायत परिषद ने ठेकेदार को ब्लेक लिस्टेड करने और अंतिम बिल भुगतान, सिक्युरिटी डिपोजिट और परफारमेंस सिक्युरिटी की करीब 1 करोड़ की राशि का भुगतान रोककर रिकवरी का प्रस्ताव पारित किया है।

LIVE TV