जम्मू में मोबाइल इंटरनेट सेवा हुई बहाल

जम्मू-कश्मीरजम्मू| जम्मू-कश्मीर में 16 दिनों बाद मंगलवार को मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “संभागीय प्रशासन ने जम्मू क्षेत्र में मोबाइल इंटरनेट सेवा के स्थगन की कल (सोमवार) समीक्षा की, जिसके बाद इसे मध्यरात्रि से बहाल करने का निर्णय लिया गया।”

कश्मीर घाटी में व्याप्त तनाव व हिंसा के बाद 10 जुलाई से ही जम्मू क्षेत्र में मोबाइल इंटरनेट सेवा स्थगित कर दी गई थी। घाटी में हालांकि मोबाइल फोन से कॉल और इंटरनेट सेवाएं अब भी बंद रहेंगी।

भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के पोस्ट पेड मोबाइल फोन पर हालांकि घाटी में सीमित कॉल सेवा उपलब्ध है, लेकिन इन पर मोबाइल इंटरनेट सेवा नहीं है। घाटी में बीएसएनएल की फिक्स्ड लैंडलाइन पर इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध हैं।

LIVE TV