जम्मू-कश्मीर: शोपियां मुठभेड़ में मिली सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, 3 आतंकी ढेर
जहां पूरा देश कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जग लड़ रहा है वहीं हमारे जवान सीमा पर आंतकियों की साजिशों को निस्तानाबूत करने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में आज यानी गुरूवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते दिनों से सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच जारी मुठभेड़ में आज तीन आतंकियों को मार गिराया गया है। इसी के साथ एक आतंकी ने जवानों के खौफ को देखते हुए आत्म समर्पण कर दिया।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस घटना को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि कि शोपियां में जहां मुठभेड़ हो रही है वहां अल-बदर के चार नए भर्ती किए हुए स्थानीय आतंकी घेरे में आ गए हैं। पुलिस ने आगे कहा कि वह कोशिश में लगे हुए हैं कि आतंकी अपने हथियार डाल खुद आत्म समर्पण कर दें। जिस आतंकी ने समर्पण किया है उसका नाम तौसीफ अहमद बताया जा रहा है। उसके पास से गोला-बारूद के साथ ही कुछ जिंदा कारतूस मिली हैं। फिलहाल उसे हिरासत में ले लिया गया है। इलाके में तालाश अभियान जारी है।