जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने परिवार पर बोला हमला, दहशत से घरों में छिपे लोग

REPORT-NAGENDRA TYAGI 

आगरा- नाई मोहल्ला, लादूखेड़ा मे जमीन पर कब्जे को लेकर हुए विवाद के चलते सोमवार रात्रि गोर्वधन पूजा कर घर लौट रहे पक्ष पर दबंगों ने हमला बोल दिया। लाठी डण्डे और फायरिंग मे महिला, पुत्र व पुत्रवधू घायल हो गयी। दबंगों की दहशत के चलते कोई ग्रामीण मदद को नही पहुंचा। हमलावरों के जाने के बाद पीड़ितों ने कण्ट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को अस्पताल लेकर गयी।

पीड़ित विमल ने बताया कि दो माह पूर्व लादूखेड़ा निवासी गोपाल पोद्दार से सौ गज जमीन ली थी। जमीन खरीदने के बाद से ही बल्ला नाई, रामबाबू व विश्नू पक्ष ने जमीन खरीदने को लेकर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। जमीन खरीदने के एक सप्ताह बाद ही दूसरे पक्ष ने मारपीट की थी। तब मां कमलेश के पैर मे चोट आयी थी। तब पुलिस ने दोनों पक्षों मे समझौता करा दिया था।

सोमवार रात्रि 7ः30 बजे विमल, मां कमलेश व पत्नी पूनम के साथ जैन मंदिर पर गोर्वधन पूजा कर घर लौट रहे थे। रास्ते मे बल्ला नाई का घर पड़ता है। बल्ला नाई के घर के सामने दबंग पक्ष ने तीनों पर हमला बोल दिया। लाठी डण्डों से मारपीट व फायरिंग शुरू हो गयी। विमल ने बताया कि वे घर की ओर भागे। हमलावर घर मे भी आ गये। मां कमलेश को गोली मार दी।

दबंगों के आतंक के चलते कोई भी मदद को नही आया। आधा घण्टे तक घायल पड़े रहे। जब हमलावर चले गये तब पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस घायलों ने अपनी गाड़ी से अस्पताल भेजा।

दिवाली की अनोखी परंपराः खेल खेलने में दर्जनों लोग घायल, जानें पूरा तरीका

विमल ने बताया कि आरोपी प्रीप्लानिंग से तैयार थे। लाठी डण्डे, तमंचों से लैस 20 से अधिक लोगों ने हमला बोला था। उसने सभी के नाम बताये। पुलिस पर भी आरोप लगाये। कहा कि अगर पहले हुई घटना पर कार्यवाही होती तो दबंगों का हौसला इतना न बढ़ता।

LIVE TV