जनरल सेक्रेटरी ने पुलिस पर लगाया अभद्रता का आरोप, जानें पूरा मामला

रिपोर्ट-समी अहमद

सीतापुर- यूपी के सीतापुर में जमीयत उलेमा हिंद के जनरल सेक्रेटरी के साथ लहरपुर कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर क्राइम के द्वारा अभद्रता किए जाने का मामला सामने आया है। जिसके बाद जमीअत उलमा हिंद के जनरल सेक्रेटरी के समर्थन में सैकड़ों की तादाद में लोगों ने कोतवाली में पहुंचकर घेराव किया और जमकर प्रदर्शन किया।

इस दौरान लोगों ने पुलिस के विरोध में जमकर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। सूचना पाकर सीओ अखंड प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया। काफी समझाने के बाद आरोपी इंस्पेक्टर क्राइम के द्वारा माफी मांगने के बाद पूरे मामले को खत्म कराया गया। यह पूरा मामला लहरपुर कोतवाली इलाके का है।

लहरपुर कोतवाली इलाके के जमीयत उलेमा हिंद के जनरल सेक्रेटरी मौलाना हिलाल अहमद कासमी का कहना है कि वह अपनी गाड़ी से कुछ साथियों के साथ रखोना गांव में एक धार्मिक कार्यक्रम में गए हुए थे।

मौलाना ने आरोप लगाया कि कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर क्राइम गिरीश गिरीश चंद्र अग्निहोत्री ने धार्मिक कार्यक्रम से वापस आते समय उनके साथ अभद्रता व मारपीट की।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डीएम ने मारा छापा, नियमों को ताख पर रखकर हो रहा था काम…

इस बात की जानकारी जब लोगों को हुई तो भारी संख्या में लोगों ने कोतवाली पहुंचकर कोतवाली का घेराव किया और जमकर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे सीओ अखंड प्रताप सिंह ने लोगों से वार्ता की और आरोपी इंस्पेक्टर क्राइम गिरीश चंद्र अग्निहोत्री के द्वारा माफी मांगने के बाद पूरे मामले को शांत कराया गया।

LIVE TV