सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डीएम ने मारा छापा, नियमों को ताख पर रखकर हो रहा था काम…

रिपोर्ट – अक्षय कुमार शर्मा

बहराइच –जनपद बहराइच में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डीएम और एडीएमके औचक निरीक्षण की वजह से अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया डीएम को गुप्त रूप से सूचनाएं मिली थी कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉक्टर शासन के नियमों का उल्लंघन करते हुए खुलेआम सरकारी पर्चियों पर बाहर की दवाएं लिख रहे हैं।

इस सूचना के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे डीएम और एडीएम को बड़े पैमाने पर खामियां मिली सरकारी पर्ची पर बाहर की दवाई लिखा देखते ही डीएम आग बबूला हो गए और डाक्टर सहित सम्बंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और तत्काल डॉ विकास वर्मा के खिलाफ एफआइआर के आदेश दिए हैं।

औचक निरीक्षण के दौरान डीएम ने पाया कि डॉक्टरों द्वारा खुलेआम बाहर की दवाई दिखाई जा रही हैं जिलाधिकारी द्वारा की जा रही इस बड़ी कार्रवाई के बाद डॉक्टरों में हड़कंप मच गया है। आपको बता दें कि लगातार शासन की तरफ से अस्पतालों मैं मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए जा रहे हैं लेकिन सरकार के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए डॉक्टर लगातार मनमानी रवैया अपनाते हुए प्राइवेट मेडिकल की दुकानों की दवाएं खुलेआम लिख रहे हैं।

सार्वजनिक शौचालय साफ करते वायरल हुआ बीजेपी विधायक का वीडियो, लोगों ने की…

जिसमें बड़े पैमाने पर कमीशन बाजी और धांधली बाजी भी देखने को मिलती है डीएम द्वारा डाक्टर के खिलाफ की जा रही कार्यवाही की चर्चा जनपद में फैल गयी है जिससे डॉक्टरों में भय देखा गया है।

LIVE TV