
REPORTER – Pradeep Mahara
PLACE – Pithorgarh
पिथौरागढ़ में जंगली जानवरों के हमले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। दो रोज पूर्व जहां शहर के करीब एक महिला की जान तेंदुए के हमले में चली गई थी, बडारी गांव में एक व्यक्ति पर भालू ने जानलेवा हमला कर दिया।
राम जेठमलानी: भारत के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले वकीलों में जाने जाते थे, बन सकती है उनकी बायोपिक
बतादें की भालू के हमले में नरेन्द्र सौन की हालत गंभीर हो गई है। जिला चिकित्सालय में भर्ती नरेन्द्र के पॉंव का ऑपरेशन भी हो चुका है। लेकिन अभी भी उन्हें काफी गंभीर चोटें आईं हैं। लगातार बढ़ते जानवरों के हमलों से जहां वन विभाग सवालों के घेरे में है वहीं राजनीति भी गर्मा रही है।