राम जेठमलानी: भारत के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले वकीलों में जाने जाते थे, बन सकती है उनकी बायोपिक

भारत के दिग्गज और जाने-माने वकील राम जेठमलानी का लंबी बीमारी के बाद 95 साल की उम्र में 8 सितंबर को निधन हो गया है. आपको बता दें कि वे काफी लंबे अर्से से बिमार थे और काफी कमजोर भी हो गए थे. बात करें उनसे जुड़ी फिल्म की तो उनपर एक बायोपिक फिल्म बनने जा रही थी. हालांकि ये फिल्म अभी तक बन नहीं पाई है. इस फिल्म का प्रोडक्शन रॉनी स्क्रूवाला के साथ मिलकर कुणाल खेमू और सोहा अली खान कर रहे हैं.

राम जेठमलानी

 

राम जेठमलानी को भारत के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले वकील के तौर पर जाना जाता है. उनकी जिंदगी के कई ऐसे पहलू हैं जो काफी रोचक हैं. उनके करियर की बात करें उन्होंने भारत के सबसे ज्यादा विवादित मामले हाथ में लिए हैं. 2016 से मेकिंग की प्रक्रिया में चल रही इस फिल्म का निर्देशन करने के लिए सोहा-कुणाल ने नेशनल अवॉर्ड विनर हंसल मेहता से बात की थी लेकिन उनके हां कहने के बारे में कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई.

Sony ने वॉकमैन की 40वीं वर्षगांठ पर पेश किया वॉकमैन(Walkman) का स्पेशल एडिशन, 1979 में आया था पहला वॉकमैन

इस बारे में मेकर्स ने कहा, “वे बातचीत की अंतिम प्रक्रिया में हैं और एक बार लीगल चीजें हो जाएं तो काम को आगे बढ़ाया जाएगा. एक बार कॉन्ट्रैक्ट लॉक कर दिया जाए तो हंसल अपनी तैयारी और रिसर्च शुरू कर देंगे. वे खुद भी इस प्रोजेक्ट से जुड़ने के लिए उत्साहित हैं.” हालांकि इस बयान के बाद न तो हंसल की ओर से और न ही मेकर्स की तरफ से कुछ खास बड़ा बयान आया.

 

कौन करेगा फिल्म में काम?

लंबे वक्त तक इस बारे में बातचीत होती रही कि फिल्म में राम जेठमलानी का रोल कौन करेगा? मेकर्स के पास भी बड़ी चुनौती ये थी कि जेठमलानी के 70 साल के करियर और उनकी 95 साल की जिंदगी को 110 मिनट की फिल्म में कैसे पिरोया जाए? जहां तक किरदार की बात है तो काफी वक्त बाद प्रोड्यूसर कुणाल खेमू का ही नाम सामने आया.

क्या बोले कुणाल खेमू?

कुणाल ने कहा कि हम उनके बारे में किताबों में पढ़ते हैं. उनकी जिंदगी ऐसी है जिसे पर्दे पर दिखाया जाना चाहिए. हमारे पास कोई प्लान नहीं था, बस लगा कि हमें ये कहानी बतानी चाहिए. ये एक बड़ी जिम्मेदारी है क्योंकि ये रचनात्मक काम नहीं है. ये एक बायोपिक है. इस फिल्म के लिए बहुत सारी रिसर्च लगेगी.

जेठमलानी ने दी फिल्म की सहमति

कुणाल ने कहा कि हमें फिल्म बनाने के लिए उनकी जिंदगी दिखाने की अनुमति चाहिए थी. और हमें वो मिल गई. अब हम पर बड़ी जिम्मेदारी आ गई है. HT की एक रिपोर्ट के मुताबिक जेठमलानी जब 93 साल के थे तब कुणाल ने उनसे मुलाकात की. उन्होंने बताया, “हम दिल्ली में थे और मेरे तमाम दोस्त हैं जो लॉ कर चुके हैं. जब भी कोई केस स्टडी होती है तो राम जेठमलानी की बात आ जाती है. उन्हें कानून की दुनिया का भगवान माना जाता है.”

LIVE TV