
नई दिल्ली। अमेरिका की कंपनी स्पेसएक्स ने कुछ दिन पहले दुनिया के सबसे शक्तिशाली रॉकेट ‘फाल्कन हेवी’ को लॉन्च किया था। इस शक्तिशाली रॉकेट के लॉन्च होने के बाद लोगों में खूब उत्साह देखा गया था। स्पेसएक्स कंपनी की ओर से भेजे गए रॉकेट के साथ एक स्पोर्ट्स कार भी भेजी गई थी। लेकिन अफसोस स्पोर्ट्स कार अपना रास्ता भटक गई है।
खबरों के मुताबिक रॉकेट के साथ भेजी टेस्ला कार को इस रॉकेट से निकलकर मंगल और पृथ्वी के बीच की कक्षा में स्थापित होना था, लेकिन रॉकेट से निकलते वक्त यह कार फंस गई और गहरे आसमान में गलत रास्ते पर चली गई।
यह भी पढ़ें-UAE में मोदी रखेंगे मंदिर की नींव, 3 देशों की यात्रा पर आज होंगे रवाना
इस रॉकेट का वजन 63.8 टन है जो लगभग दो स्पेस शटर के वजन के बराबर है। इस रॉकेट की लम्बाई 230 फुट है जिसमें 27 मर्लिन इंजन लगे हैं जो इसे दुनिया का सबसे शक्तिशाली रॉकेट बनाता है।
यह भी पढ़ें-व्यापमं घोटाला : CBI ने 87 के खिलाफ 153 पेज का आरोपपत्र किया दाखिल
भारतीय समयानुसार ‘फाल्कन हेवी’ को बुधवार रात 2 बजकर 25 मिनट पर लॉन्च किया गया। इससे पहले सैटर्न-5 अब तक का सबसे पॉवरफुल रॉकेट था।
सैटर्न-5 में 140 टन पेलोड ले जाने की ताकत थी। इसी के जरिये नासा ने चांद पर खोज के लिए कई मिशन भेजे थे।