चोरों में ख़त्म हुआ पुलिस का खौफ, थाने से 500 मीटर दूर रिटायर्ड रेलवे मास्टर के घर को बनाया निशाना

रिपोर्ट:-शिवा शर्मा/लखनऊ

थाने से 500 मीटर दूर चोरों ने रिटायर्ड रेलवे मास्टर के घर को निशाना बनाया. राजधानी लखनऊ में लगातार बेखौफ हो चुके चोरों ने एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती दी है। साथ ही पुलिस की गश्ती की पोल खोलते हुए जानकीपुरम थाना से 500 मीटर की दूरी पर जानकीपुरम विस्तार में रिटायर्ड रेलवे स्टेशन अधीक्षक के घर को निशाना बनाया है.

चोरी

चोरों ने घर को निशाना बनाते हुए लाखों की ज्वेलरी व हजारों की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। जिसकी जानकारी उस वक्त लगी जब उस मकान में ऊपर रह रहा किरायेदार कोचिंग से वापस लौटा। घर पहुंचते ही उसने घर का ताला टूटा देख मकान मालिक दिलीप गुप्ता को जानकारी दी।

पति की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने लगाई न्याय की गुहार, पूर्व आईएएस है महिला का पति

घटना की जानकारी पाते ही मकान मालिक के होश उड़ गए सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस केवल खानापूर्ति कर मौके से चलती बनी वहीं किराए पर रह रहे सूरज दिवाकर ने बताया की सुबह कमरे के साथ ही मेन गेट में ताला लगा कर कपूरथला कोचिंग गया हुआ था।

देर शाम वापस लौटा तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। जिसके बाद ऊपर पहुंचा तो देखा कमरे का ताला टूटा होने के साथ लाकर का सारा सामान बिखरा हुआ था। जिसकी सूचना उसने मकान मालिक को देने के साथ ही पुलिस को सूचित किया। साथ ही उसने बताया कि लगभग लाकर में रखी लाखों की ज्वेलरी व हजारों की नकदी चोर लेकर फरार हो गए।

LIVE TV