पति की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने लगाई न्याय की गुहार, पूर्व आईएएस है महिला का पति

रिपोर्ट:-शिवा शर्मा/लखनऊ

लखनऊ में पूर्व आईएएस और अपने पति की प्रताड़ना से तंग आकर महिला अपने बच्चे और माँ के साथ न्याय की गुहार लगाते हुए थाने पहुची लेकिन पुलिस ने दबाव में आकर महिला को 6 घंटे तक टरकारी रही और जब मीडिया के कैमरे महिला की आपबीती को अपने कैमरे के कैद करने लगे तो पुलिस ने आनन-फानन में कार्यवाई का आश्वाशन देते हुए महिला को उसके ससुराल तक लेकर पहुची।

गोमतीनगर थाने में पहुची ये महिला अपने पति और ससुर की प्रताड़ना से तंग आकर न्याय की गुहार लगा रही है. लेकिन नारी शशक्तिकरण का दावा करने वाली पुलिस इस महिला को टरकाती रही. ज़ाहिर है पुलिस भी किसी दबाव में रही होगी. क्योंकि मामला हाईप्रोफाइल लोगो से जुड़ा था. गोमतीनगर के विपुल खण्ड 2 स्तिथ ये मकान पूर्व आईएएस हरि प्रसाद सिंह का है और इनकी ही बहु अपने पति समेत पूरे परिवार से तंग आकर थाने के चक्कर काट रही है.

न्याय की गुहार

दरसअल 7 साल पहले महिला की शादी पूर्व आइएएस हरि प्रसाद सिंह के बेटे अनिल सिंह से पूरे रीति रिवाज से हुई थी और 7 फेरो के साथ 7 जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाई थी. लेकिन ये रिश्ता 7 साल भी न चल सका.

पीड़ित महिला के अनुसार शादी के कुछ समय बाद से ही महिला का पति शराब के नशे में अक्सर उससे लड़ाई झगड़ा करता था और विरोध करने पर उसकी पिटाई भी करता था.

कई बार पति की इन्ही हरकतों के आजिज आकर महिला ने जब अपने सास-ससुर को आपबीती बताई तो परिवार ने भी उसे अनदेखा कर दिया. महिला बताती है की कई बार उसने गोमतीनगर थाने में पति के खिलाफ शिकायत की थी लेकिन पुलिस उसके ससुर के दबाव में आकर महिला की शिकायत को नज़रंदाज़ कर देती थी.

जिलाधिकारी ने मुहिम चलाकर किसानों को किया जागरूक, पराली को लेकर दिए ये निर्देश

लेकिन हद्द तो तब गयी. जब महिला खुद सूरज ढलने के बाद गोमतीनगर थाने अपने 2 बच्चो और माँ के साथ पॅहुची और पुलिस से आपबीती बताते हुए न्याय की गुहार लगा रही थी. लेकिन पुलिस ने पूर्व आईएएस के दबाव में आते हुए न ही महिला की सुनवाई की एयर न ही शिकायत लिहाजा 6 घंटे तक महिला गोमतीनगर थाने के इर्द गिर्द सर्द रात में भटकती रही.

जब इसस बात का पता मीडिया को चला तो पीड़ित महिला ने कैमरे पर अपना दर्द बयां करते हुए जुल्म की सारी दास्तां बया कर दी. उसके बाद पुलिस ने कार्यवाई का आश्वशन देते महिला और उसके बच्चो को लेकर उसके विपुल खण्ड स्तिथ ससुराल पॅहुची लेकिन हनक के चलते परिवार के किसी शख्श ने दरवाजा तक नही खोला.

पुलिस ने महिला से लिखित शिकायत पत्र लेते हुए दोषियों पर कार्यवाई करने की बात कही है। लेकिब सवाल ये की जब मंच से ही सीएम योगी आदित्यनाथ महिला के प्रति पुलिस को संवेदनशील व्यवहार रखने की बीत कहते है तो फिर पुलिस महिलाओं के प्रति अपना व्यवहार क्यों नही बदल रही।

LIVE TV