चोरी की आदत से बाज नहीं आया पाकिस्तान, नहीं वापस किया अभिनंदन का ये सामान…
कंगाली से जूझ रहे पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को रिहा करने के दौरान भी अपनी गरीबी का उदाहरण पेश कर दिया है।
दरअसल, पाक ने पायलट अभिनंदन को रिहा जरूर कर दिया लेकिन उसने अभिनंदन का पूरा सामान वापस नहीं किया।
आतंकियों का सुरक्षित अड्डा बना पाकिस्तान भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की रिहाई करके शांति नोबेल पुरस्कार की मांग कर रहा है, हालांकि वह अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।
विंग कमांडर अभिनंदन शुक्रवार को जब अटारी वाघा बार्डर से भारत में दाखिल हुए तो खाली हाथ और सिविल ड्रेस में थे, उनके हाथ में न कोई बैग था और न ही कोई अन्य सामान।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंगाली से जूझ रहे पाकिस्तान ने दबाव के बाद भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन को रिहा जरूर कर दिया, लेकिन उसने उनके पूरे सामान वापस नहीं किए।
विपक्ष के आरोपों पर बरसे अमित शाह ने कहा, ममता जी सबूत मांग रही हैं…
पाकिस्तान ने विंग कमांडर अभिनंदन की घड़ी, मोजे और चश्मे तो लौटा दिया, लेकिन उनकी पिस्टल, मैप और सर्वाइवल किट को वापस नहीं किया।