चेकिंग के दौरान पुलिस की गाड़ी के शीशे तोड़े और बदसलूकी, आधा दर्जन ग्रामीणों ने की हाथापाई की कोशिश

रिपोर्ट : सौरभ/फिरोजाबाद 

फ़िरोज़ाबाद के थाना नारखी की चौकी नगला बीच पर चेकिंग के दौरान चौकी प्रभारी से ग्रामीणों ने की बदसलूकी,पीसी 7 के शीशे तोड़े. थाना नारखी की चौकी नगला बीच क्षेत्र में चौकी प्रभारी ओमेंद्र सिंह और पीसी 7 के चालक सत्येंद्र सिंह टूंडला एटा रोड पर नगला बीच चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे.

पीसीआर पर हमला

इसी दौरान एक बाइक पर चार लोग सवार होकर जा रहे थे जिन्हें कागजात और चार सवारी बैठने पर चौकी प्रभारी ने रोका. उन्हें रोकने पर बाइक पर बैठे ग्रामीण उग्र हो गए.

चौकी प्रभारी और चालक से बदसलूकी करने लगे बदसलूकी करने के बाद पीसी 7 गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और हाथापाई की कोशिश की.

ग्रामीणों का आरोप है कि बाइक पर एक मरीज रहा था लेकिन फिर भी बाइक को चेक किया गया. नगला बीच में इस घटना के बाद चौकी प्रभारी की तहरीर पर आधा दर्जन ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है.

प्रियंका के लुक के बाद निक जोनस की घड़ी की कीमत कर देगी आपको हैरान!!

इस संबंध में सीओ टूंडला डॉ अरुण कुमार सिंह ने बताया है कि जिन लोगों ने गाड़ी के शीशे तोड़े हैं और मौके पर बदतमीजी की है उन सभी लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी अभी मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है.

LIVE TV