चुनाव प्रचार के लिए रोजाना डेढ़ लाख रुपये खर्च कर रहे बीजेपी प्रत्याशी, अभी तक खर्च कर चुके हैं 17.72 लाख रुपये

भाजपा प्रत्याशी डा. महेश शर्मा अपने प्रचार-प्रसार पर रोजाना औसतन डेढ़ लाख रुपये खर्च कर रहे हैं। नामांकन के बाद दस दिन में वह 17.72 लाख रुपये खर्च कर चुके हैं।

खर्च के मामले में उनके बाद दूसरे नंबर पर गठबंधन प्रत्याशी और तीसरे पर कांग्रेस प्रत्याशी हैं। जो रोजाना 80 से 90 हजार रुपये खर्च कर रहे हैं।

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डा. महेश शर्मा

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर कुल 13 उम्मीदवार मैदान में है। 25 मार्च को नामांकन के साथ ही प्रत्याशियों का खर्च जुड़ना शुरू हो गया था। भारत निर्वाचन आयोग के आदेश के तहत प्रशासन के साथ प्रत्याशियों को भी खर्च को ब्यौरा रजिस्ट्रर में रखना है।

कर्ज में कट रही विजय माल्या की जिंदगी, लोगों से उधार लेकर चल रहा काम

एक अप्रैल को सभी प्रत्याशियों ने 31 मार्च तक का ब्यौरा प्रशासन को सौंपा। इसके तहत भाजपा प्रत्याशी डा. महेश शर्मा अब तक 17.72 लाख रुपये खर्च कर चुके हैं। यानि, रोजाना करीब 1.70 लाख रुपये खर्च किया जा रहा है।

दूसरे नंबर पर गठबंधन प्रत्याशी सतबीर नागर हैं, जो 8.73 लाख रुपये खर्च कर चुके है। उनके बाद कांग्रेस प्रत्याशी का नंबर आता है।

LIVE TV