चुनाव पर कहीं उल्टा न पड़ जाए दांव पीएम नरेंद्र मोदी पर आधारित फिल्म

मुंबई : लोकसभा चुनाव से पहले रिलीज हो रही नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनी फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी का विषय ही ऐसा है कि हर कोई इस पर बात कर रहा है। वही फिल्म का ट्रेलर आ गया है। जहां एक तबका कह रहा है कि फिल्म खासतौर से चुनाव में मोदी को फायदा पहुंचाने और प्रचार के लिए बनाई गई है।

मोदी

 

बता दें की लेकिन 5 अप्रैल को रिलीज हो रही फिल्म, अगर ट्रेलर का ही विस्तार होगी तो इस बात की आशंका प्रबल है कि फिल्म, मोदी का प्रचार करने से कहीं ज्यादा उनका मजाक उड़ाने में इस्तेमाल हो।

मैच फिक्सिंग को लेकर धोनी ने दिया बड़ा बयान

ऐसा घटनाओं की अतिनाटकीय प्रस्तुति की वजह से हो सकता है। मोदी को निर्भीक, निडर राष्ट्रवादी और हीरो के रूप में दिखाने के लिए जिस तरह से घटनाओं का वर्णन किया गया है वह ट्रेलर में प्रभावी लगने की बजाय मजाकिया नजर आता है।

बता दें की 1992 में बीजेपी ने कश्मीर के लाल चौक में तिरंगा एकता यात्रा निकालकर झंडा फहराया था. उस वक्त बीजेपी अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी ने यात्रा का नेतृत्व किया था। लेकिन “पीएम नरेंद्र मोदी” में इस घटना को बहुत ही नाटकीय तरीके से दिखाया गया है। यह कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लोग लाल चौक पर तिरंगा फहराने जा रहे हैं. मोदी के ग्रुप को सेना के जवान कवर कर रहे हैं।

जहां बड़े पैमाने पर गोलियां चल रही हैं। निर्भीक मोदी हैं कि हाथ में तिरंगा लिए बढ़े ही जा रहे हैं। ठीक इसी तरह आपातकाल की घटना का भी जिक्र ट्रेलर में नजर आता है। मोदी ने आपातकाल के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता के रूप में उल्लेखनीय कार्य किया था. लेकिन ट्रेलर में इंदिरा के सामने आपातकाल के दौरान मोदी को कुछ इस तरह से गढ़ा गया है कि वे आपातकाल में विपक्ष का नेतृत्व करने वाले बहुत बड़े नेता के तौर पर नजर आते हैं।

ट्रेलर से साफ पता चलता है कि जमकर मोदी की छवि गढ़ने की कोशिश हुई है। इसमें मोदी को एक ऐसे नेता के रूप में दिखाया गया है जिसके लिए देश, धर्म से कहीं ज्यादा मायने रखता है। वही ट्रेलर में मोदी के बचपन का भी एक प्रसंग है। एक जगह मोदी तिरंगा देखकर उसे सैल्यूट करते नजर आते हैं। जब मोदी के साथ मौजूद दूसरा बच्चा सवाल करता है कि वो ऐसा क्यों करते हैं, मोदी का जवाब है “तू मंदिर को देखकर ऐसा क्यों करता है।

https://www.youtube.com/watch?v=lK8KgT9D8Fc&t=80s

LIVE TV