चुनावी मैदान : अयोध्या में रैली करेंगे पीएम मोदी, दिल्ली के लिए ‘आप’ का घोषणा पत्र किया जारी…

नई दिल्ली : मंगलवार को देशभर के 15 राज्यों की 116 लोकसभा सीटों पर मतदान के साथ ही तीसरे चरण का चुनाव भी संपन्न हो गया। पहले चरण में 11 अप्रैल को 20 राज्य की 91 सीटों और दूसरे चरण में 18 अप्रैल को 12 राज्य की 95 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुका हैं।

 

 

मोदी

 

वहीं बाकी के चार चरणों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, योगी आदित्यनाथ, अखिलेश, मायावती, मुलायम सिंह समेत कई राजनेताओं की रैलियां जारी है। आपको दिनभर की चुनावी हलचल की हर अहम जानकारी यहां मिलेगी।

 

 

मेहमानों के लिए बनाएं परवल का लजीज डोरमा, जानें इसकी रेसिपी

 

 

बता दें की आम आदमी पार्टी का कहना है कि दिल्ली की सातों सीटों पर पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘आप’ का कांग्रेस से गठबंधन नहीं हो पाया है।

 

जहां दिल्ली के लिए ‘आप’ का घोषणापत्र जारी करते हुए सीएम केजरीवाल ने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि 2019 का चुनाव टर्निंग प्वॉइंट है। केजरीवाल ने भाजपा पर जमकर हमला बोला और कहा कि भारतीय जनता पार्टी पाकिस्तान के एजेंडे को पूरा कर रही है।

 

उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी-शाह की जोड़ी को सरकार बनाने से रोकने के लिए उनकी पार्टी सबकुछ करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 मई को अयोध्या जाएंगे। वह अयोध्या में रैली करेंगे।

देखा जाये तो चंडीगढ़ में अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी पत्नी और भाजपा प्रत्याशी किरण खेर के लिए प्रचार किया। उनके साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद थे।काशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो का टाइम बदल गया है। अब प्रधानमंत्री का रोड शो 4:15 बजे होगा।

बिहार के दरभंदा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘महामिलावट’ करने वालों के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा कोई मुद्दा नहीं है। लेकिन भारत में यह बहुत बड़ा मुद्दा है। मोदी ने कहा कि यह नया भारत है जो आतंकी कैंप के भीतर जाएगा और उसे तबाह करेगा।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का एक विवादित बयान सामने आया है। वो भी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के सामने मंच से गिरिराज ने ये बयान दिया। एक खास वर्ग को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर तीन हाथ जगह चाहिए तो इस देश में वंदेमातरम गाना होगा और भारत माता की जय कहना होगा।
 रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस तुष्टीकरण, माफिया और करप्शन की पार्टी बन गयी है। उन्होंने आरोप लगाया कि “सोनार बांग्ला’ में थाईलैंड का सोना पहुंच रहा है। सीतारमण बुधवार को पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के धनसिंह मैदान की जनसभा को संबोधित करते हुए बोल रही थीं।

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिन के दौरे पर रहेंगे। आज दोपहर वो रोड शो करेंगे और शाम को गंगा आरती में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी कल सुबह करीब 11.30 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

 

LIVE TV