चीन से हिसक झड़प में शहीद हुए 20 सैनिकों को लेकर अधिवक्ता वर्ग में भी काफी आक्रोश आया नजर

चीन से हिसक झड़प में शहीद हुए 20 सैनिकों को लेकर अधिवक्ता वर्ग में भी काफी आक्रोश नजर आया। शुक्रवार को कचहरी परिसर में चीन विरोधी तथा चीन के सामान का बहिष्कार करने की अपील करते हुए जमकर नारेबाजी की। इसी के साथ चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका।

डीबीए अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद सिंह गौर के नेतृत्व में अधिवक्ता एकत्रित हुए जिन्होंने चीन की इस धोखेबाजी की कड़ी निदा करते हुए ईंट का जवाब पत्थर से देने की मांग सरकार से की। इसके पश्चात युवा अधिवक्ताओं ने कचहरी परिसर में प्रदर्शन करके भड़ास निकाली। पूर्व महामंत्री राजेश त्रिपाठी, सुनील तिवारी, राजेश यादव, अनुपम मिश्र, पूर्व मीडिया प्रभारी रामशरन यादव आदि अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन में भाग लिया।

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया व्यापारी संघ के जिलाध्यक्ष मनीष जैन, कार्यकारी अध्यक्ष सर्वेश चौहान के नेतृत्व में व्यापारियों ने शहीद जवानों की शहादत पर मोमबत्ती जलाई और चाइनीज सामान के बहिष्कार का प्रण लेकर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिग का सांकेतिक पुतला फूंका। महासचिव संतोष राठौर, नगर अध्यक्ष राजीव वर्मा, शुभम जैन, रिजवान, जयवीर जैन, अभिषेक जैन, शैलेष गुप्ता, आजम खां, अनूप, रिकू वर्मा मौजूद रहे।

LIVE TV