चीन में बढ़ा कोरोना वायरस का कहर, अब तक 500 से ज्यादा लोगों की मौत

बीजिंग। चीन में खतरनाक वायरस कोरोना से 73 और लोगों के मरने की बात सामने आई है। मरने वालों की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही है अब करीबन 563 लोगों की मौत हो चुकी है। करीब 28,018 मामले और भी दर्ज किए गए हैं। 73 में करीब 70 मामले हुबेई जगह से हैं यहां पर सबसे ज्यादा मौत हुई है। आयोग ने बताया कि करीब 563 लोगों की अभी तक मौत हो चुकी है।

चीन में खतरनाक वायरस कोरोना

उन्‍होंने बताया कि बुधवार को 5,328 नए मामलों की पुष्टि हुई, जिनमें से 2,987 हुबई प्रांत में सामने आए. चीन में बुधवार को 640 मरीज गंभीर रूप से बीमार हो गए और कुल 3,859 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. आयोग ने बताया कि बुधवार तक हांगकांग में इसके संक्रमण 21, मकाउ में 10 और ताइवान में 11 मामले सामने आए गए थे.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सीनेट ने महाभियोग से किया बरी

चीन के बाहर इस वायरस के कुल 182 मामले सामने आ चुके हैं. हांगकांग और फिलिपीन में इससे एक-एक व्यक्ति की जान भी जा चुकी है. कोरोना वायरस विषाणुओं का एक बड़ा समूह है लेकिन इनमें से केवल छह विषाणु ही लोगों को संक्रमित करते हैं.

LIVE TV