अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सीनेट ने महाभियोग से किया बरी

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए खुशखबरी है, उन्हें महाभियोग से बरी कर दिया गया है. उन्हें आखिरकार महाभियोग क्लीन चिट मिल गई है. दो सप्ताह तक इस बात का ट्रायल चला बाद में अमेरिकी सीनेट ने उन्हें क्लीन चिट दे दी. सीनेट ने उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति को सीनेट में महाभियोग के मुकदमे में जीत तय मानी जा रही थी। ट्रंप के खिलाफ भ्रष्टाचारों के आरोपों की कई हफ्ते तक जांच के बाद डैमोक्रेटिक पार्टी के बहुमत वाले निम्न सदन प्रतिनिधि सभा ने दिसंबर में पद के दुरुपयोग और कांग्रेस (संसद) की कार्रवाई बाधित करने का अभियोग राष्ट्रपति पर लगाया।

ट्रस्ट के नाम की घोषणा के बाद मोदी सरकार ने दान में दिए इतने रुपए

करीब दो हफ्ते तक इस बात का ट्रायल चलता रहा बाद में सीनेट ने खुद इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। आपको बता दें कि 52-48 के अंतर के साथ सीनेट ने इसे सिरे से खारिज किया है.

LIVE TV