संकट से घिरे भारत के लिए आई एक और बुरी खबर, चीन और पाकिस्तान मिलकर करने जा रहे ये काम

चीन पाकिस्तान के लिएबीजिंग। चीन पाकिस्तान के लिए एक रेल मालगाड़ी सेवा शुरू करने की तैयारी कर रहा है। दक्षिण एशिया में इस तरह का यह दूसरा रेल संपर्क होगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ से गुरुवार को जारी एक खबर के अनुसार, यह नई रेल लाइन चीन के उत्तर-पश्चिम गांसू प्रांत की राजधानी लांझोउ से शुरू होगी और उयगुर क्षेत्र से होती हुई पाकिस्तान की ग्वादर बंदरगाह पहुंचेगी।

लांझोउ अंतर्राष्ट्रीय व्यापार एवं लॉजिस्टिक पार्क के निदेशक जू चुन्हुआ ने चीन लांझोउ निवेश एवं व्यापार मेले के दौरान इस बात की घोषणा की।

इन वजहों से सीमा पर फिसड्डी रह जाएगा भारत, चीन ने मोदी को दिया ट्रिपल शॉक

मई 2016 में, एक रेल और सड़क कार्गो सेवा लांझोउ और काठमांडू के बीच शुरू की गई थी।

जू ने कहा कि इस कार्गो सेवा का दक्षिण एशिया के देशों द्वारा स्वागत किया गया था।

घाटी में होगा जवानों का ‘कैप्सूल’ एक्शन, तिल-तिल कर मरेंगे पत्थरबाज

वर्ष 2016 में चीन और नेपाल के बीच द्विपक्षीय व्यापार 3 अरब चीनी मुद्रा युआन (लगभग 44 करोड़ डॉलर) से ज्यादा का था और इस वर्ष दोनों देशों के बीच 10 अरब युआन का व्यापार होने की उम्मीद है।

https://youtu.be/7ZpiQG7h19Y

LIVE TV