बीबीएयू ने जारी किया अजीबोगरीब फरमान, नहीं रुक सकेंगी परिसर में महिलाएं

बीबीएयूलखनऊ बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी ने अजीबोगरीब फरमान सुनाया है। आदेश में कहा गया है कि बीबीएयू में अब महिला अधिकारी व कर्मचारी शाम 6 बजे के बाद नहीं रुक सकेंगी। यूनिवर्सिटी के वीसी प्रोफेसर आरसी सोबती  ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है।

यह भी पढ़े:-हिन्दू महिलाओं की सारी मन्नतें पूरी करती हैं ये मुस्लिम देवी, हर खास मौके पर होती है पूजा

वीसी ने कहा है कि जिन महिला कर्मचारी या अधिकारी को  शाम 6 बजे के बाद अगर विशेष परिस्थिति में रुकना पड़े तो वह पहले वीसी से अनुमति लेंगी, उसके बाद ही यूनिवर्सिटी कैंपस  में रुकेंगी। सामान्य परिस्थिति में उन्हें 6 बजे से पहले ही कैंपस छोड़ना पड़ेगा।

सुरक्षा कारणों से लिया गया निर्णय

बीबीएयू के हेड ऑफ दि डिपार्टमेंट व डींस के अंडर में कई महिला असिस्टेंट कार्य करती हैं। सूत्रों के मुताबिक, कार्य के लिए उन्हें देर रात तक रोका जाता है। ऐसे में उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वीसी की ओर से यह निर्देश जारी किया गया है।

यह भी पढ़े:-‘मेक इन इंडिया’ की तर्ज पर सीएम योगी बनाएंगे ‘मेक इन यूपी’ विभाग

यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता का कहना है कि यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन  ने यह फैसला महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही लिया है। पिछले दिनों महिला कर्मचारियों की ओर से कई शिकायते आईं थीं जिन्हें ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन महिला कर्माचारी व स्टूडेंट्स की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से सतर्क है।

LIVE TV