चीन का ड्रोन बाजार 2025 तक 11 अरब डॉलर से बड़ा होगा

चीन का ड्रोन बाजारबीजिंग। चीन का ड्रोन बाजार 2025 तक बढ़कर 75 अरब युआन (11.54 अरब डॉलर) का हो सकता है। यह अनुमान परामर्श कंपनी आईरिसर्च ने अपने एक शोध पत्र में जाहिर किया है। शोध पत्र के मुताबिक, 2025 के अंत तक ड्रोन का उपयोग आसमान (ऊपर) से फोटो शूटिंग, खेत में रसायनों के छिड़काव, वन संरक्षण और सुरक्षा सेवा में होने लगेगा

चीन का ड्रोन बाजार हुआ 50 प्रतिशत अधिक

रपट के मुताबिक, गत एक साल में देश के असैन्य ड्रोन बाजार में 50 फीसदी से अधिक विस्तार हुआ है।

शेंझेन की प्रौद्योगिकी कंपनी डीजेआई की वैश्विक ड्रोन बाजार में करीब 70 फीसदी हिस्सेदारी है। यह कंपनी वाणिज्यिक और मनोरंजन ड्रोनों की एक प्रमुख निर्माता है। मनोरंजन ड्रोनों का उपयोग आसमान से फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी करने में किया जाता है। यूरोप और उत्तर अमेरिका कंपनी के प्रमुख ग्राहकों में से हैं।

शोध पत्र में उद्योग के सामने मौजूद अनेक अनिश्चितताओं और चुनौतियों का भी उल्लेख किया गया है। इनमें शामिल हैं नाकाफी नियमन और ड्रोनों का सीमित उपयोग। ड्रोन उत्पादों को अधिक टिकाऊं और भरोसेमंद बनाने के लिए प्रौद्योगिकी में भी सुधार किए जाने की जरूरत है।

LIVE TV