
अयोध्या के देवकाली बाईपास के पास गौरी शंकर पैलेस होमस्टे में 13 जुलाई 2025 को एक दुखद घटना सामने आई, जहां बाराबंकी बसपा जिलाध्यक्ष केके रावत की बेटी अरोमा रावत (22) और उनके प्रेमी, देवरिया निवासी आयुष कुमार गुप्ता (22) ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार देर शाम होमस्टे के कमरे का दरवाजा तोड़ा, जहां दोनों के शव बेड पर पड़े मिले।

पुलिस के अनुसार, आयुष कुमार गुप्ता, जो देवरिया के नगर कोतवाली क्षेत्र के आचार्य रामचंद्र शुक्ला नगर, भुजौली का निवासी था, और अरोमा रावत, जो बाराबंकी के दरियाबाद थाना क्षेत्र के गाजीपुर की रहने वाली थीं, रविवार सुबह 10:10 बजे गौरी शंकर पैलेस होमस्टे के कमरा नंबर 103 में ठहरे थे। यह होमस्टे भाजपा के देवकाली मंडल अध्यक्ष हेमंत जायसवाल का है और अयोध्या-लखनऊ हाईवे के पास रानोपाली चौकी क्षेत्र में स्थित है। दोपहर 12:32 बजे तक आयुष को कमरे के बाहर देखा गया था, लेकिन इसके बाद कमरा अंदर से बंद हो गया।
शाम को होमस्टे कर्मचारियों को संदेह हुआ, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। अयोध्या कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा और दोनों के शव बरामद किए। प्रारंभिक जांच में पता चला कि आयुष ने पहले अरोमा को पिस्तौल से गोली मारी और फिर उसी हथियार से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
पहचान और जांच
युवती की पहचान में पुलिस को शुरुआत में कठिनाई हुई क्योंकि होमस्टे संचालक के पास केवल आयुष का आधार कार्ड था, जो मोबाइल फोन में लिया गया था। बाद में, हरदोई में तैनात हेड कांस्टेबल और अरोमा के मामा धीरेंद्र कुमार ने अयोध्या कोतवाली के CUG नंबर पर कॉल कर युवती की पहचान बसपा जिलाध्यक्ष केके रावत की बेटी अरोमा के रूप में की। अरोमा अयोध्या में नर्सिंग का कोर्स कर रही थीं और 2 जुलाई को घर से अयोध्या के लिए निकली थीं।
पुलिस ने घटनास्थल की वीडियोग्राफी की और स्वतंत्र साक्षियों के बयान दर्ज किए। SP सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि कमरा अंदर से बंद था, इसलिए किसी तीसरे व्यक्ति के शामिल होने की संभावना नहीं है। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, और चिकित्सकों के पैनल की निगरानी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
प्रेम संबंध और सोशल मीडिया की भूमिका
पुलिस का मानना है कि आयुष और अरोमा का संपर्क सोशल मीडिया के जरिए हुआ था, क्योंकि दोनों अलग-अलग जिलों और बिरादरियों से थे, और उनका कोई प्रत्यक्ष नजदीकी कनेक्शन सामने नहीं आया। माना जा रहा है कि सामाजिक बंधनों के कारण प्रेम संबंधों को आगे न बढ़ा पाने की स्थिति में दोनों ने यह कदम उठाया।