आर्मी चीफ ने पाकिस्तान को दी धमकी, कहा- सर्जिकल स्ट्राइक तो बस ट्रेलर था

आर्मीनई दिल्ली। इंडियन आर्मी के चीफ बिपिन रावत ने पाकिस्तान को धमकी दी है। उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक तो बस ट्रेलर था वक्त आने पर और भी बहुत तरीके हैं। एक अखबार को दिए इंटरव्यू में पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) की ओर से दो भारतीय सैनिकों की हत्या और उनके शवों के साथ बर्बरता करने को लेकर आर्मी चीफ ने कहा, “पाकिस्तान का यह मानना है कि यह एक आसान युद्ध है जो उन्हें लाभांश दे रहा है, लेकिन सर्जिकल स्ट्राइक के अलावा भी हमारे पास और रास्ते हैं जो कि ज्यादा प्रभावी है। हमारी सेना बर्बरा नहीं है। हमें सिर इकट्ठा करने का शौक नहीं है क्योंकि वह एक सभ्य फौज है।

हिज़बुल मुजाहिद्दीन के प्रमुख सैयद सलाउद्दीन को वैश्विक आतंकवादी ठहराने जाने को लेकर रावत ने कहा कि हम इंतजार करेंगे और देखेंगे कि पाकिस्तान वास्तव में उसपर लगाम लगाता है या नहीं। घाटी में भड़की हिंसा और विरोध प्रदर्शन को लेकर अलगाववादियों से बातचीत किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बातचीत तब होती है जब शांति हो। आर्मी सिर्फ अपना काम कर रही है। हम शांति वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं। मैं ऐसे व्यक्ति से बात करूंगा जो मुझे आश्वस्त करे कि मेरे काफिले पर हमला नहीं किया जाएगा। जिस दिन ऐसा होगा, मैं खुद बातचीत करूंगा।

रावत ने कहा कि भारतीय सेना कश्मीरी युवाओं तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। लोगों को कई तरह की गलत सूचनाएं दी गई है। 12-13 साल के लड़के कहते हैं कि वह बॉम्बर बनना चाहते हैं। हम युवा नेताओं की पहचान कर रहे हैं जिनसे हम बात कर सकें। उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूं कि लोग हिंसा छोड़ दें। हम नहीं चाहते कि क्रॉस फायर में बेगुनाह पकड़े जाए। हमें कोई भी अतिरिक्त मुकसान नहीं चाहिए।” रावत ने एक बार फिर मानव ढाल बनाने वाले मेजर गोगोई का बचाव करते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने मदद के लिए बुलाया गया था। क्या होता अगर उन्हें मार दिया जाता? उन्होंने कहा कि मैं मैदान में नहीं था। मुझे नहीं पता कि मेरे लड़के कैसे इससे गुजरे, लेकिन मुझे प्रेरक बनना होगा।

LIVE TV